फिल्ममेकर फराह खान जो कई फिल्में डायरेक्टर कर चुकी हैं। अब अपने नए प्रोजेक्ट के लिए कुछ आइडिया सोच रही हैं। कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने उन्हें सुझाव दिया कि उन्हें बायोपिक बनानी चाहिए। और जब उन्होंने नाम पूछा तो मुनव्वर ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर फिल्म बनाने को कहा। लेकिन फराह ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर मुनव्वर के पास कोई जवाब ही नहीं रहा।

फराह खान ने मुनव्वर के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें दोनों बायोपिक बनाने की बात कर रहे हैं। मुनव्वर राज नाम लेकर कहते हैं कि उनपर बायोपिक बनानी चाहिए। लेकिन फराह समझ नहीं पातीं कि वह किस राज की बात कर रहे हैं।

वीडियो में फराह काउच पर बैठी हैं और मुनव्वर से कह रही हैं, “यार मुनव्वर कोई फिल्म का आइडिया सोच।” मुनव्वर ने कहा, “बायोपिक बना दें क्या?” ये सुनकर फराह काफी एक्साइटेड दिखीं और कहा, “अरे बायोपिक बहुत चल रही है।” इसपर मुनव्वर ने कहा, “राज पर बना दें मस्त।” फराह ने कहा, “तमीज से नाम ले, राज कपूर जी हैं, तेरे दोस्त हैं क्या?”

इसके बाद मुनव्वर अपी गरदन पर हाथ रखते हैं और कहते हैं, “वो वाला राज”। इसपर फराह कहती हैं ‘राज कुमार’? इसके बाद मुनव्वर मास्क का इशारा करते हैं और इसपर फराह कहती हैं कि वह मनोज कुमार है। इसके बाद मुनव्वर राज कुंद्रा का नाम लेते हैं। जिसे सुनकर फराह कहती है, “उसकी फिल्म तो शिल्पा शेट्टी भी नहीं देखेगी।” वीडियो के अंत में मुनव्वर कहते हैं तीस मार खां 2 ही बना दो।

वीडियो के अंत में सस्पेंस

वीडियो के अंत में सस्पेंस है। अंत में लिखा आ रहा है UT69 लिखा है। इसके साथ लिखा है कि ये 27 अक्टूबर को थिएटर में आने वाली है। बताया गया है कि ये एक सच्ची घटना पर आधारित है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “मैं इसे पोस्ट करने के लिए मजबूर हूं..आप नहीं..कृपया आगे साझा न करें!” इसके अलावा कुछ UT69, MaskMan और RajKundra के हैशटैग भी लगाए गए हैं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि फराह खा राज कुंद्रा की बायोपिक लेकर आ रही हैं।