टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 16 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंचने वाला है। शो को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है। दर्शकों ने इस शो के इस सीजन को भी काफी सीजन की तरह काफी पसंद किया गया। यही वजह है कि इसे चार हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है।

शो का नया एपिसोड काफी मजेदार रहा। यह एपिसोड इमोशन, ड्रामा और लड़ाई झगड़े से भरपूर था। हर सीजन की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट से मिलने उनके घर वाले पहुंचे। वहीं साजिद खान (Sajid Khan) से उनकी बहन फराह खान (Farah Khan) मिलने पहुंची, जिन्हें देखकर साजिद खान भावुक हो गए।

फराह खान से मिलकर रो पड़े साजिद खान

कलर्स टीवी का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में फराह खान को घर में एंट्री लेते देखा जा सकता है। फराह शो में अपने भाई से मिलने और उन्हें सपोर्ट करने पहुंची थीं। क्लिप दिखाया जाता है कि बिग बॉस के कहने पर सभी घर वाले फ्रीज हो जाते हैं।

फराह पीछे से आती हैं और साजिद खान को हग करती हैं। लंबे समय बाद बहन फराह से मिलकर साजिद फूट फूटकर रोने लगते हैं। साजिद खान को रोता देखकर फराह भी भावुक हो जाती हैं। फराह उन्हें चुप करवाती हैं और कहती हैं कि ‘मम्मी तुम्हें देखकर बहुत गर्व मेहसूस कर रही हैं। तुम बहुत अच्छा खेल रहे हो।’

शिव-अब्दु को फराह ने लगाया गले

साजिद से मिलने के बाद फराह खान घर में मौजूद बाकी कंटेस्टेंट से मिलती हैं। फराह अब्दु रोजिक, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से मिलकर कहती हैं कि ‘मैं एक भाई छोड़कर गई थी। तीन भाई लेकर जा रही हूं। साजिद तू बहुत लकी है, जो तुझे ये मंडली मिली है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक फराह खान घर वालों के लिए खाना भी लेकर जाएंगी। फैंस फराह खान के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।