अपने चहेते स्टार की फिल्म रिलीज पर फैन्स काफी उत्साहित रहते हैं। रिलीज के दिन सुबह से ही फैन्स की भारी भीड़ सिनेमाघरों के बाहर पहुंच जाती है। ऐसे में तमिल के सुपरस्टार सिंबू की फिल्म ‘Vandha Rajavathaan Varuven’ भी रिलीज होने जा रही है। रिलीज वाले दिन एक्टर के फैन्स उनका पाल अभिषेकम (दूछ चढ़ाना) दुकान से दूध के पैकेट चुराते हैं। ऐसे में दुकानदारों ने दूध चोरी की शिकायत पुलिस में भी की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैन्स के दूध के पैकेट चुराने से दुकानदारों को भारी नुकसान भी हो रहा है। जिसके चलते दुकानदारों ने पुलिस से तीन अहम मुद्दों पर ठोस कदम कदम उठाने की बात कही है। दुकानदारों ने एक्टर्स के बैनर या कटआउट पर दूध चढ़ाने पर बैन, टोन मिल्क की बर्बादी पर बैन और फिल्म रिलीज के पहले कुछ घंटों में दूध की सुरक्षा की पुलिस से मांग की है। सुपरस्टार्स की ओर से इस संबंध में कोई भी मदद न मिलने के बाद तमिलनाडु मिल्क डीलर्स कर्मचारियों ने वेलफेयर एसोसिएशन में भी शिकायत की है।

तमिलनाडु मिल्क एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक और अध्यक्ष एस ए पोन्नुसामी ने कहा कि दुकानदार साल 2015 से पाल अभिषेकम में बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। पोन्नुसामी ने आगे कहा, ”दूध के पैकेट्स की चोरी अब एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। हमने सभी बड़े स्टार्स को अप्रोज भी किया जिनके कटआउट पर दूध चढ़ाया जाता है। हमने उनसे बात और मीटिंग करने के भी कोशिश की, जिसमें रजनीकांत, अजीत और विजय समेत कई स्टार्स शामिल हैं। लेकिन किसी की ओर से भी इस समस्या का हल नहीं मिला।”

पोन्नुसामी ने आगे कहा, ”आमतौर पर ट्रक मध्य रात्रि में ही दूध लेकर आते हैं। जिन्हें सुबह सप्लाई के लिए रखा जाता है। यह आम है कि हम दूध के पैकेट्स को दुकान के बाहर बॉक्स में रखते हैं। उस वक्त किसी भी सुपरस्टार की रिलीज पर फैन्स दूध चोरी कर ले जाते हैं।”

पोन्नुसामी का कहना है कि वह लोग इस समस्या का हल नहीं निकाल पा रहे हैं। पोन्नुसामी ने बताया कि कमल हासन और सिवाकार्तिकेय ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने उनकी शिकायत का जवाब दिया है। पोन्नुसामी ने कहा, ”कमल ने हमसे मुलाकात की है और उनके फैन्स रक्तदार जैसी अच्छी चीजें फिल्म रिलीज पर करते हैं। सिवाकार्तिकेय ने भी अपने फैन्स से जरुरतमंद बाइकर्स को हेलमेट और अन्य जरुरी चीजों का दान करने के लिए कहा है। रजनीकांत, अजीत और विजय के फैन्स लगातार हमारे लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं।”

Kaala में वाइब्रेंट और स्टाइलिश के रूप में खूंखार गैंगस्टर बनकर लौटे रजनीकांत, देखें तस्वीरें