ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही फिल्म ‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में ऐश्वर्या एक पॉप सिंगर बनी हैं-बेबी सिंह। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म में अनिल कपूर भी हैं जो कि एक टेक्सी ट्राइवर की भूमिका में हैं। वहीं राजकुमार राव फिल्म में अनिल के दोस्त और ‘बेबी सिंह’ के फैन का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म ‘बॉडी शेमिंग’ टॉपिक पर बेस्ड है। ऐसे में ऐश्वर्या कहती हैं कि ये फिल्म उनके लिए काफी खास है। ऐश्वर्या बताती हैं कि वह भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। ऐश ये भी बताती हैं कि उन्होंने इस दौरान सिचुएशन को किस प्रकार हैंडल किया था। फन्ने खां एक्ट्रेस बताती हैं कि जब उन्होंने अराध्या को जन्म दिया था वह पल उनके लिए बेहद खास था। इसके बाद उनकी दुनिया बेहद खूबसूरत हो गई। ऐश्वर्या के लिए वह फीलिंग बेहद खूबसूरत थी। ऐश आगे कहती हैं कि इस दौरान उनमें कई सारे बदलाव आए।
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन कहती हैं- ‘जब मैं मां बनी, वह फीलिंग ही मेरे लिए दूनिया में सबसे खूबसूरत थी। इस दौरान मुझमें कई सारे बदलाव आए। लेकिन इन बदलावों में कुछ भी नहीं बदला। मैं भी नहीं बदली। ऐसे में जब लोग मुझसे फैशन को लेकर सवाल पूछते थे, तो मैं हमेशा यही कहती थी, मेक इट कंफर्टेबल। वही करें जिसमें आप कंफर्टेबल हों। इस दौरान काफी निगेटिव कमेंटों का भी सामना करना पड़ा। आप खुद के अच्छे दोस्त बनें। वहीं चीज निखर कर आप में झलकेगी।’
ऐश्वर्या राय कहती हैं- ‘कभी कभी ऐसा होता है जब आप डाउन फील करते हैं। ऐसे में आपको उन लोगों से मिलना चाहिए जिन्हें देख आपको लगे कि आप इनसे कनेक्ट कर सकते हैं और आपको कंफर्टेबल फील करा सकते हैं।’