मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ‘झलक दिखला जा’ के सेट के बाहर का है, जिसमें एक फैन को मलाइका के साथ फोटो खिंचवाते देखा जा सकता है। लेकिन इस बीच फैन ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
वीडियो में मलाइका रेड साड़ी में हैं और पैपराजी को पोज दे रही है। तभी उनके फैंस भी उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा हो गए। एक हैंडीकैप फैन भी मलाइका के साथ फोटो क्लिक कराने आगे आया और एक्ट्रेस ने प्यार से उसके साथ पोज दिया। इसी बीच उस फैन ने मलाइका की कमर पर हाथ रख दिया। ये देख पीछे खड़ा सिक्योरिटी गार्ड हैरान रह गया। एक शख्स ने आकर उस फैन का हाथ मलाइका की कमर से हटाया, लेकिन तब तक वह फोटो खिंचवा चुका था।
सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स दो हिस्सों में बंट चुके हैं। कोई फैन को गलत बता रहा है तो किसी का कहना है कि वह हैंडीकैप है इसलिए उसने खड़े होने के लिए सहारा लिया।
विकास नाम के यूजर ने लिखा, “वो बिना सहारे के एक जगह खड़ा नहीं हो सकता, इसलिए उसने मलाइका की कमर का सपोर्ट लिया। घटिया सोच वालों उस जज मत करो।” निशा शर्मा ने लिखा, “सिक्योरिटी गार्ड के रिएक्शन को देखो।” भास्कर पूजा ने लिखा, “सारी लाइमलाइट तो सिक्योरिटी गार्ड के रिएक्शन ने लूट ली।” रेनू रानी ने लिखा,”हाथ कमर पर रख दिया तो अंकल का मुंह खुला रह गया।” महनाज ने लिखा, “मलाइका एक अच्छी इंसान हैं, उन्होंन कोई रिएक्शन नहीं दिया।”
मलाइका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस वक्त फराह खान और अरशद वारसी के साथ डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ जज कर रही हैं। इसके साथ ही वह कई ब्रैंड के लिए एंडोर्समेंट करती रहती हैं।