शाहरुख खान की फिल्‍म फैन 15 अप्रैल को रिलीज हो गई। फैन को लेकर शाहरुख के प्रशंसकों में जबर्दस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है। फिल्‍मी पंडितों को उम्‍मीद है कि फैन पहले दिन 20 से 25 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। फैन भारत और विदेशों में करीब 5000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की गई है और कोई बड़ी फिल्‍म भी इसके साथ रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में कलेक्‍शन शानदार रहने की पूरी उम्‍मीद है।

 

Read Also: Twitter War: रिलीज के दूसरे ही दिन उड़ने लगा FAN का मजाक, शाहरुख खान के फैंस ने भी खोला मोर्चा

जानें क्‍या है शाहरुख की FAN का सरप्राइज पैकेज, फिल्‍म देखने के पांच कारण