जया बच्चन को कैमरे से दूर रहना पसंद है और इस कारण वह चर्चा में भी रहती हैं। अभिनेत्री कई बार पैपराजी को डांटते हुए देखी जाती हैं। उन्हें ये कतई पसंद नहीं आता कि कोई बिना पूछे उनकी तस्वीर खींचे या वीडियो बनाये। लेकिन एक खास शख्स ने ये कर दिखाया। दरअसल अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो एक शूट लोकेशन का लग रहा है। इस वीडियो में अमिताभ अपने कैमरा में जया बच्चन को क्लिक कर रहे हैं और जया इससे बिल्कुल अंजान हैं। हालांकि जब जया की नजर फोन के कैमरे पर पड़ी तो वह मुस्कुराने लगीं।

जया की मुस्कुराहट फैंस का काफी पसंद आ रही है। बिना परमिशन के केवल अमिताभ बच्चन ही ये काम कर सकते हैं। उन्होंने ऐसा करने पर उन्हें डांटा नहीं, बल्कि वह स्माइल करती नजर आईं। इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।

6 सितंबर को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में दोनों शूट के लिए तैयार नजर आ रहे है। जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। अर्चना पूरन सिह से लेकर मौनी रॉय तक ने अमिताभ के वीडियो पर प्यार लुटाया है। वहीं तमाम यूजर्स ने जया के पैपराजी को फटकार लगाने वाले किस्सों को लेकर चुटकी ली है।

एक यूजर ने लिखा, “केवल अमित जी में जया जी को क्लिक करने की हिम्मत है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “आप ने बगैर पूछे जया जी से उनका वीडियो बनाया। अब घर पर आप की खैर नहीं।” एक यूजर ने लिखा, “आपीकी पत्नी मुश्किल से मुस्कुराती हैं, आपने ये संभव कर दिखाया।”

बता दें कि जया बच्चन को अक्सर पैपराजी को फटकार लगाते देखा जाता है। इसके लिए वह ट्रोल भी होती हैं। उन्हें इस बात से काफी परेशानी होती है कि उनकी परमिशन के बगैर पैपराजी उनकी तस्वीर खींचने लगते हैं। एक नहीं कई बार वह पैपराजी के साथ बुरा बर्ताव भी कर चुकी हैं। दिवाली के मौके पर उनके घर के बाहर खड़े पैपराजी को जया बच्चन ने गुस्सा करते हुए खदेड़ा था।