फैन ने पहले दिन 19.20 करोड़ की कमाई की है। इस लिहाज से फैन सबको पछाड़ते हुए 2016 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन की शानदार कमाई देखते हुए फिल्मी पंडित फिल्म से 70 से 75 करोड़ के वीकएंड की उम्मीद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस के जानकारों का कहना है कि किसी दूसरी फिल्म के फैन के साथ रिलीज ना होने की वजह से भी फैन से अच्छे बिजनेस की उम्मीद है। फिल्म के पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ पार कर जाने की उम्मीद है।
Highest OPENING DAY biz of 2016 *so far*:
1. #Fan ₹ 19.20 cr
2. # Airlift ₹ 12.35 cr
3. #TheJungleBook ₹ 10.09 cr
Note: Nett biz. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2016
Read Also: जानें क्या है शाहरुख की FAN का सरप्राइज पैकेज, फिल्म देखने के पांच कारण
फैन का बजट 105 करोड़ का है। ऐसे में में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई ही फिल्म को हिट की श्रेणी में ले जाएगी। फिल्म कमाई की इस शानदार शुरुआत को कहां तक जारी रख पाएगी, ये अभी देखना होगी। शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। इस शुक्रवार रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में कमाल कर दिया है। फिल्म ने पहले दिन की कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शाहरुख की इस फिल्म का कई वजह से दर्शकों को इंतजार था। सबसे बड़ी वजह है इस फिल्म का शाहरुख की दूसरी फिल्मों की तरह एक रोमांटिक फिल्म ना होना।
शाहरुख की ‘फैन’ एक सुपरस्टार और उसके जुनून की हद तक दीवाने एक फैन की कहानी है। शाहरुख खान ने फिल्म में स्टार और फैन का डबल रोल किया है। कई-कई गानों के लिए पहचान रखने वाली शाहरुख की फिल्मों की तरह इस फिल्म में एक भी गाना नहीं है। सिर्फ एक प्रमोशनल सॉंग है ‘जबरा फैन’।

