मशहूर भोजपुरी यूट्यूबर मालती देवी का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटकी मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मालती देवी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में अपने ससुराल के घर में आत्महत्या कर ली है। लेकिन 23 साल की मालती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। दहेज की मांग के कारण मालती के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है।

इस मामले को लेकर यूट्यूब पर बहुत हंगामा मच गया है। भोजपुरी भाभी नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाने वाली एक महिला का नाम मालती की हत्या में लिया जा रहा है। मालती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रो-रोकर अपना हाल बता रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह परेशान है और बता रही है कि उसके साथ मारपीट की जाती है। मालती की एक सहेली का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कहती दिख रही है कि मालती के साथ गलत हुआ है और वह पहले से जानती थी मालती परेशान है।

मालती के पति के मुताबिक मालती किसी अर्जुन नाम के शख्स से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। उसने बताया कि कल रात 10 बजे तक वह मालती के साथ था और मालती ने उससे कहा था कि वह अर्जुन के बिना नहीं रह सकती इसलिए उसकी शादी अर्जुन से करा दी जाए, वरना अर्जुन उसे मार देगा।

एएसपी संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो में बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें दीप चंद चौहान ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी मालती देवी का शव महुली थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित उसकी ससुराल में कमरे के हुक से लटका हुआ मिला। पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई। शव को बरामद कर लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।”

मालती के पिता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मालती के पति विष्णु कुमार और उनके तीन रिश्तेदारों के खिलाफ महुली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है।