रिएलिटी टीवी स्टार किम कादर्शियन ने एक सेक्सी स्विमसूट में फोटोशूट कराया है। उन्होंने इसकी तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है। इस 35 वर्षीय इस अदाकारा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने सिल्वर कलर का एक स्किन फिट स्विम सूट पहन रखा है। इस हाई कट स्विम सूट में वह सिल्वर कलर की रिबन्स के ऊपर लेटी हुई हैं। उन्होंने अपने हाथों को अपने सर के पीछे रखकर कैमरे की ओर बहुत गंभीर लुक दिया है। मालूम हो कि किम दो बच्चों की मां हैं और बावजूद इसके वह इस तस्वीर में बहुत फिट नजर आ रही हैं। किम अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “Wired Mert & Marcus,”। जो कि इस बात का साफ संकेत है कि यह तस्वीर फोटोग्राफर मेर्ट एलास और मार्कस पिग्गट ने ली है।
गौरतलब है कि पिछले महीने किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट के तलाक लेने की अफवाहों के बीच रियलिटी टीवी स्टार किम मैक्सिको में छुट्टियां मनाने के दौरान शादी की अंगूठी के बिना नजर आई। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक किम अपने दोनों बच्चों बेटे सैंट और बेटी नॉर्थ के साथ बीच पर शादी की अंगूठी पहने बिना टहलती नजर आईं। इंस्टाग्राम पर डाली गई कुछ तस्वीरों में भी 35 वर्षीया किम की उंगली से अंगूठी नदारद है। इनमें एक याट पर ली गई तस्वीर भी शामिल है।किम और कान्ये वेस्ट की शादीशुदा जिंदगी में तनाव की खबरें चर्चा में हैं।
READ ALSO: तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें
Wired ? Mert & Marcus pic.twitter.com/BtHJDJ6N2S
— Kim Kardashian (@KimKardashian) September 5, 2016
किम कादर्शियन की अन्य तस्वीरें-
A video posted by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

