कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी मॉडल बियांका सेंसरी इटली एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस वक्त वह इटली में छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान वह दोनों वेनिस में बोट पर खुलेआम लव मेकिंग करते नजर आए। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जिनमें कान्ये हाफ न्यूड नजर आ रहे हैं और बियांका उनके सामने बैठी हैं। इसके बाद कपल को वेनिस की बोट कंपनी द्वारा लाइफटाइम बैन कर दिया गया है।
जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं वह काफी अभद्र हैं। बताया जा रहा है कि इस जोड़े ने बोट रेंट पर ली थी, जिसमें वह दोनों खुलेआम लव मेकिंग करते दिखे। ये मामला सोमवार का बताया जा रहा है। वायरल फोटोज में बियांका को कान्ये के सामने घुटने टेके बैठे देखा जा सकता है। अन्य फोटो पीछे से ली गई है और कान्ये उसमें पैंट नीचे किए बैठे दिख रहे हैं।
जिस कंपनी की बोट इस कपल ने किराये पर ली थी, वो ‘वेनेज़िया टुरिस्मो मोटोस्काफी’ है। कंपनी की ओर से कहा गा है कि वेस्ट और सेंसरी को भविष्य में उनकी किसी भी बोट को रेंट पर नहीं दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से कहा गया कि जब तक कान्ये और बियांका की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल नहीं हुईं, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
कंपनी के प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि बोट का संचालक सुरक्षित रूप से जहाज चलाने में लगा हुआ था और उसने “इन अनुचित गतिविधियों” को नहीं देखा। यदि उसने उन पर ध्यान दिया होता, तो उसने तुरंत संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट की होती। इसके साथ ही वेनेज़िया टुरिस्मो मोटोस्काफी कंपनी ने बताया कि कपल के साथ बोट पर एक तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था। जो बोट के संचालक का ध्यान कपल की तरफ से भटकाने की कोशिश कर रहा था।
इसके साथ ही इटालियन रेंटल कंपनी ने वेस्ट और सेंसरी से जुड़ी इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा इस तरह की हरकत स्वीकार करने लायक नहीं है। बता दें कि कान्ये ने इस घटना के दौरान अपने चेहरे पर कपड़ा बांधकर खुद की पहचान को छिपाने की कोशिश भी की थी।
कान्ये से जुड़े अन्य विवाद
कान्ये आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहते हैं। जून में रैपर ने अपने जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें एक न्यूड महिला के ऊपर जापानी डिश सुशी परोसी गई थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इसके लिए कान्ये की निंदा भी की जा रही थी। इसके अलावा साल 2023 में कान्ये के खिलाफ 2 मिलियन डॉलर का लॉ सूट भी फाइल किया गया था।