बिग बॉस ओटीटी 2 की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स बिग बॉस के 17वें सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। हर दिन शो से जुड़े नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। दर्शकों के बीच शो को लेकर काफा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
शो में इस बार काफी अलग थीम होगी, जहां कंटेस्टेंट वर्सेज सिंगल आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे। हमेशा की तरह इस बार भी शो को सलमान खान की होस्ट करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इस बार भी कई नए तरह के प्रयोग करने के बारे में सोच रहे हैं।
साथ ही इस बार कंटेस्टेंट का चुनाव भी बहुत सोच विचार करके किया जा रहा है। इसी बीच खबर है कि बिग बॉस के कईं एक्स कंटेस्टेंट शो में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतियोगियों को सलाह देने के लिए कमबैक कर सकते हैं। इस लिस्ट में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश और एक्स कंटेस्टेंट करण कुंद्रा का नाम भी शामिल है।
बिग बॉस-17 में नजर आएंगे करण और तेजस्वी
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के 17वें सीजन में टीवी के पॉपुलर कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इनकी एंट्री को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अगर करण और तेजस्वी इस सीजन का हिस्सा बनते हैं, तो यह पहली बार नहीं होगा जब किसी एक्स कंटेस्टेंट्स को शो में इनवाइट किया गया हो। इससे पहले ‘बिग बॉस 14’ में गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी नजर आ चुके हैं।
ये सेलेब्स आ सकते हैं 17वें सीजन में नजर
बता दें कि बिग बॉस-17 में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की शामिल होने की खबरें हैं। इनके अलावा अभी तक लिस्ट में नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, कंवर ढिल्लन-ऐलिस कौशिक जैसे नाम चर्चा में हैं। मल्लिका सिंह भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सुमेध के साथ शो में दिख सकती हैं। जाने-माने यूट्यूबर सौरव जोशी की शो में एंट्री करने की खबरें हैं। इन सबके अलावा पूजा भट्ट और एल्विश यादव की भी इस शो में आने की खबरें आ चुकी है। अब शो का हिस्सा कौन कौन बनता है, इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।