जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी होने वाली है। लेकिन अपनी शादी से पहले कपिल शर्मा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक अहम बात का खुलासा किया है। अपनी हाजिरजवाबी और मजेदार एक्सप्रेशन से लोगों को हंस-हंस कर लोटपोट होने पर मजबूर कर देने वाले कपिल शर्मा खुद कभी बिना बुलाए शादी में जा चुके हैं। जी हां, कपिल शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि वो अक्सर अपने दोस्तों के साथ अनजानी शादियां अटेंड करने पहुंच जाते थें। दरअसल कपिल शर्मा ने बताया कि वो दिल्ली में अपने दोस्त के साथ इन शादियों में खाना खाने जाया करते थे। लेकिन एक बार एक शख्स ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था।

कपिल शर्मा ने बताया कि मैं अपने दोस्त के साथ किसी अनजान शख्स की शादी में खाना खाने पहुंचा था और एक अंकल ने उस वक्त हमें पकड़ लिया। इसके बाद मेरे दोस्त ने एक कहानी बनाई और कहा कि हमारे कॉलेज की मेस में खाना खत्म हो गया है और हमारे पास खाने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘हालांकि हमने उस वक्त खाना खाया हुआ था और अंकल ने हमारे ऊपर खाना खाने और नाचने के लिए जोर डाला. हमने दो बार खाना खा लिया और उसके बाद नाचे भी। यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।’

बहरहाल आपको बता दें कि कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करेंगे। यह शादी पंजाबी परंपरा के साथ जालंधर में होगी। हाल ही में कपिल शर्मा ने खुद अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा कॉलेज के दिनों से दोस्त हैं।