Payal Rohatgi : पायल रोहतगी ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन लंबे समय तक वह इंडस्ट्री से जुड़ी नहीं रहीं। पूर्व मिस टूरिज्म वर्ल्ड रह चुकीं पायल रोहतगी भी कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं। इस बारे में उन्होंने खुद जगजाहिर किया था। पायल ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर पर उनका फायदा उठाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
साल 2011 में पायल एक फिल्म की ऑडिशन के लिए निर्देशक दिबाकर बनर्जी से मिली थीं। पायल बताती हैं कि दिबाकर ने उस वक्त उनसे कुछ डिमांड रखी थी। पायल ने ये भी बताया था कि दिबाकर ने उन्हें स्कर्ट उठाने औऱ पेट दिखाने के लिए भी कहा था। एक इंटरन्यू में उन्होंने बताया था कि जब इस हरकत पर उन्होंने अपनी आवाज उठाई तो उन्हें फिल्मों में काम मिलना ही बंद हो गया। पायल ने अपने आरोप में कहा था कि डायरेक्टर ने कहा था- ‘पहले तुम्हें मुझे खुश करना होगा तब तुम्हें काम मिलेग।’
मीटू कैंपेंन के दौरान एक्ट्रेस ने ये बातें बताई थीं। हालांकि डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने इन सभी आरोपों को खारिज किया था। पायल अपनी इसी बोल्ड पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं कि वह किसी से डरती नहीं औऱ अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में भी एक्ट्रेस आए दिन मुद्दों पर काफी कुछ बोलती हैं। बकायदा वह वीडियोज बनाती हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर करती हैं।
पायल कई बार अपने कहे की वजह से सुर्खियों में भी आ जाती हैं औऱ सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी होती हैं। लेकिन पायल अपने शब्द खुद से बाहर आने से कभी नहीं रोकतीं। कुछ वक्त पहले पायल पर सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू, उनकी पोती इंदिरा गांधी और उनके पति फिरोज गांधी के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप भी लगा था।
एक्ट्रेस ने इस बीच एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होने लिखा था कि ‘मुझे मोतिलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसके बारे में जानकारी गूगल से ली थी। लगता है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच एक मजाक है।’ बताया गया था कि रोहतगी को मामला दर्ज करने के बाद हिरासत में लिया गया था, गिरफ्तार नहीं किया गया।