Shilpa Shinde Lashed Out At Karan Johar: टीवी की दुनिया की फेमस अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने ‘झलक दिखला जा’ से बाहर होने के बाद अपना गुस्सा जजेस पर निकाला। उन्होंने खास तौर पर करण जौहर का नाम लेते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया। कहा कि इंसानों की थोड़ी कद्र करो। तीन मिनट के एक्ट के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। कमेंट्स करते समय इसका ध्यान रखो। शो के जजेस करण जौहर और नोरा फतेही पर बरसते हुए शिल्पा शिंदे ने पूछा कि आपकी वजह से किसी की जिंदगी खराब हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

अपने वीडियो में उन्होंने कहा, “ये वीडियो मेरा झलक दिखला जा पैनल पर बैठे जजेस के लिए है। मैंने निया का लास्ट परफॉर्मेंस देखा। उसके ऊपर जो पॉइंट्स दिए, कमेंट्स किए मैं चुप रही, लेकिन इस बार जो परफॉर्मेंस के बाद हुआ, जो कमेंट्स किए गए, मुझे पूछना है क्या करण सर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म देने वाले हैं?”

उन्होंने कहा, “तीन मिनट की परफॉर्मेंस में आपको डांस नहीं दिखा। आपको डांस भी चाहिए, एंटरटेनमेंट भी चाहिए, कुछ अलग भी चाहिए। डांस शो है, आपको सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स चाहिए, आपको क्या चाहिए, आप उनको ऑस्कर्स या नेशनल अवॉर्ड देने वाले हो?”

बोलीं- कैंडल लेकर रास्ते में निकलने से कोई फायदा नहीं

अपनी पीड़ा अपना दर्द जाहिर करते हुए शिल्पा ने कहा, ”उस तीन मिनट के एक्ट के लिए एक आर्टिस्ट क्या कर रहा है। आपको पता भी है। कॉम्पिटिशन नहीं बोलते हैं फिर भी है। आप रुबीना का वीडियो निकालकर देखिए, उनके साथ कोई भी एक्सीडेंट हो सकता था। अगर कुछ  हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।”

पूछा- “क्या जजेस जिम्मेदार होंगे। फिर बाद में कैंडल लेकर रास्ते पर निकलने का कोई फायदा नहीं है। जब तक इंसान है उसकी कदर करो। बाद में मत भोंको। एंटरटेनमेंट का शो है एंटरटेन करो। फैंस आपस में फाइट कर रहे हैं। पता नहीं किस बात के लिए लड़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जिस आर्टिस्ट को पसंद कर रहे हो उसकी इज्जत करो। उठकर बकवास करने में क्या जाता है आपका। हम लोग पानी नहीं पी पाते। यहां तक कि वाशरूम तक नहीं जा पाते, इतनी हालत खराब हो जाती है। ये 3 मिनट का एक्ट नहीं है, इसके पीछे बहुत मेहनत है। मेरी तो तबीयत खराब हो गई थी। मेरी जजेस से हाथ जोड़कर विनती है कि एक्ट की इज्जत करो। वैसे कमेंट्स करो क्योंकि उसके पीछे-आगे बहुत चीजें निर्भर करती हैं।”