सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स काफी एक्टिव रहते हैं। माइक्रोब्लागिंग साइट, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैन्स के कंनेट होने के लिए करते हैं। लेकिन हाल ही में ही एक नामी एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा है कि उससे ट्विटर पर एक गुमनाम अकाउंट बनाया था, जिसके जरिए वह राजनीति से जुड़े लोगों और अपने साथी सेलिब्रिटीज पर निशाना साधती थीं। इस स्टोरी की पूरी सच्चाई एक इंटरव्यू के दौरान बताई है। जी हां, यह कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल सोशल मीडिया साइट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के तस्वीरें साझा करती हैं।
हिंदोस्तान टाइम्स ने एक रिपोर्ट में बताया, ट्विटर जब नया था और सभी लोग ही ट्विटर को ज्वॉइन कर रहे थे, मैंने भी ट्विटर ज्वॉइन कर अपना पहला ट्वीट पोस्ट किया था एक पॉलिटिशयन के बारे में, जिसे थप्पड़ मारा गया था। दूसरा ट्वीट इतिहास पर आधारित फिल्म के लिए था। उसी वक्त मेरी फैमिली ने मुझसे कहा कि तुम इस प्लेटफॉर्म पर नहीं रह सकती वरना हमारे घर के सामने मोर्चे होंगे।
Matching pyjamas and a love for books #aboutlastnight pic.twitter.com/YKPFhAmSVc
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) May 2, 2018
इस किस्से के बारे में बात करते हुए ट्विंकल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”मिसेज फनीबोन्स को मैं हैंडल कर रही थी। उस समय मेरा परिवार इस प्लेटफॉर्म पर आने के खिलाफ था। मेरा उस समय मकसद लोगों को ट्रोल करना था और लोगों को हंसाना भी था। उस समय मैंने ट्विंकल खन्ना की जगह फनीबोन्स को हैंडल करने का फैसला लिया था। यह एक सिंपल विचार था, इसके पीछे कोई भी कहानी नहीं थी।” ट्विंकल खन्ना के इस समय ट्विटर अकाउंट पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ट्विंकल खन्ना अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं, फिल्म में अक्षय कुमार और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था।