एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। शुक्रवार रात को अभिनेता ने आखिरी सांस ली। उनके निधन का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, उनके परिवार बयान का इंतजार किया जा रहा है। मुकुल टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुके हैं। ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’, ‘जय हो’ और अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्टर के अचानक हुए निधन से हर कोई हैरान है।
विंदू दारा सिंह ने बताया बीमार थे मुकुल
आजतक के साथ बात करते हुए विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। विंदू ने ये भी बताया कि अपने मां-बाप के निधन के बाद मुकुल दुखी रहने लगे थे और वो किसी से मिलते नहीं थे।
एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वो इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं उनके संपर्क में थी। हम एक ही ग्रुप का हिस्सा थे और जब भी वो बॉम्बे आते थे, हम मिलते थे। वो मेरे गाने के लॉन्च पर भी आए थे। मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। वो पंजाबी फिल्में करते थे और मुझे लगता है कि वो अपनी मां और बेटी के साथ वहां रहते थे। हमारा एक ग्रुप था जहां हम खूब बातें करते थे। जीवन वास्तव में बहुत अप्रत्याशित है। मैं इस खबर से जागी और मैं अभी भी सदमे में हूं। वो सिर्फ 54 साल के थे। बहुत ही शानदार इंसान। मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। कृष्णा, रजनीश और मैंने उनके साथ एक फिल्म की थी और हमने बहुत अच्छा समय बिताया था। ये बहुत दुखद है।”

मनोज बाजपेयी ने भी एक्स पर मुकुल देव की तस्वीर शेयर कर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और बताया कि वो इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। मनोज ने लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। इनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति और इससे उभरने की प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान…जब तक हम फिर से नहीं मिलते, ओम शांति!
विंदू दारा सिंह ने शेयर किया वीडियो
विंदू दारा सिंह ने ट्विटर पर मुकुल के साथ एक वीडियो शेयर किया। जिसके कैप्शन में लिखा है, “रेस्ट इन पीस मेरे भाई मुकुल देव। आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजो कर रखा जाएगा और Son Of Sardaar2 आपका अंतिम गीत होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे!”