कुमार व‍िश्‍वास के ट्वि‍टर पर 84 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। 11 द‍िसंबर को कुमार ने अपने ट्वि‍टर अकाउंट पर नई प्रोफाइल प‍िक डाली तो कई यूूूूूजर्स इसके बहाने मजे लेने लगे तो कुछ ने अलग-अलग अंदाज में कुमार व‍िश्‍वास के व्‍यक्‍त‍ित्‍व के अलग-अलग पहलुओं पर रोशनी डाल दी।

कुमार व‍िश्‍वास ने अपनी फोटो के साथ ल‍िखा- घरवालों का कहना है कि @kvKutir की धूप में मेरा चेहरा और साँवला हो गया है! मेरा कहना है कि धूप और बारिशों में बेलौस भटकने वालों के रंग गाढ़े नहीं बल्कि अनुभव की धूप-छाँव से पक्के ही होते हैं ! अब जो है सो है…पूछते रहिए “गोरे नंद, जसोदा गोरी, तू कत स्याम सरीर..?” #NewProfilePic.

बता दें क‍ि व‍िश्‍वास ने आजकल अनूठा घर बनाया है, ज‍िसका अलग ट्वि‍टर अकाउंट (@kvKutir) बनाया है। वह अक्‍सर इस घर की खूब‍ियां बताते रहते हैं और यहां की तस्‍वीरें भी शेयर करते रहते हैं।

प्रोफाइल प‍िक पर व‍िश्‍वास की ट‍िप्‍पणी पर यूजर्स ने अलग-अलग कमेंट्स क‍िए। क‍िसी ने उनके सौंदर्य की तारीफ की तो क‍िसी ने शानदार क‍व‍ि बताया, क‍िसी ने क‍िसान आंदोलन पर बोलने को कहा तो क‍िसी ने रंग बदलने की बात कह कर ताना भी मारा। अलग-अलग रंग द‍िखाते कुछ कमेंट्स:

अनिल त्रिपाठी #दीप @deep4538anil: इस रंग बदलती दुनिया में व्यक्ति को जो रंग में रंगना हो वो बेशक रंग जाये लेकिन खयाल रहे भूलकर भी आत्म मुग्ध बौना केजरीवाल के रंग में भूलकर भी नहीं रंगना। कविराज #KV  जी नई छवि की खासियत यह है कि यह छवि आत्म विश्वास से लबरेज़ है।

Mani Shrivastva @mebaabul: गुरुदेव आपकी दोनों काव्य संग्रह निःसंदेह अप्रतिम है परन्तु मेरे हृदय की अलमारी में अभी भी #KoiDeewanaKahtaHaiटॉप पर है।

S.K BRINDABAN @KBrindaban: जिस धूप से आपका तन श्याम हुआ वो धूप आपके मन तक कभी नहीं पहुुंचेगी, वहाँ काव्य और सरलता का उत्तम आवरण का घेरा है ।।

Renu Sharma @Renu725: भैया, कान्हा साँवले है तभी लोग उनके इतने दीवाने है
साँवरी सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया….
एक तो तेरे साथ राधा दूसरे रुक्मिणी ख़डी
तीसरा मीरा का आना दिल दीवाना हो गया…

Sarita @Saritadhussa: सांवला रंग तो राज करता है दिलों पर
कान्हा तेरे सांवले रंग से जलने लगे हैं लोग,
तेरा जैसा कोई ढूंढ नहीं पाये हैं लोग,
इसलिए तुझे सांवले रंग का उलाहना देने लगें हैं लोग।

एक यूजर ने पूछा- आदरणीय, केश की लालिमा भी kv kutir की तरह प्राकृतिक है या कृत्रिम रसायनों का कमाल है।
बाकी आपकी चमक की तेज़ के आगे रंग की सहभागिता धूमिल हो जाती है

Dhananjay Mishra @Dhananj05837542:
तुम रजनी के चांद बनोगे, या दिन के मार्तण्ड प्रखर ?
एक बात है मुझे पूछनी, फूल बनोगे या पत्थर ?
तेल,फुलेल,क्रीम-कंघी से, नकली रूप सजाओगे ?
या असली सौंदर्य लहू का , आनन पर चमकाओगे ?
– ‘दिनकर’

arvind pathak @arvindp72108598:
रंग तो केजरीवाल जी का भी वैसा ही है, वो भी गोरे नहीं।पर वो कोई गम्भीर मशला नहीं।बात सिर्फ इतनी है कि आप जहाँ सचाई की आवाज हो वहीं वे समझौता की आवाज हैं।

Dr. Pawan Vijay @pawanmvijay:
यह कैमरे फ़िल्टर का कमाल है कुमार
जेतने देखात हौ ओतने गोरान थोड़े है

अक्षय विजयवर्गीय @imakidda:
दुनियां कहती है मुझें तू साँवला हो चुका है
पर असल में तू इश्क़ में बावला हो चुका है।
अंतरिक्ष में इस हिंदी नामक भाषा के,
मेरे गुरु तू कल्पना चावला हो चुका है।।

परशुराम वंशज अमर @Samar78373368:
ऐसे कौन से ऐश्वर्या राय थे
आम आदमी पार्टी में सब काजल के ही है
केजरी
आशुतोष
कवि
अन्ना

राष्ट्रवादी Nation first @Shailes02662896: पहले तो लगा कि कोई मोहतरमा खड़ी है। पढ़ने के बाद भी यही लगा। बाद में नजर गई तो देखा अरे यह कविवर विश्वास जी है।

कैलाश मणि त्रिपाठी @TripathiKailash: तुम भी गलत फहमी में ही जीते रहते हो बूढा गए हो भौजी के सिवा कोई लिफ्ट न देने वाली ।

Vijay Raghuvaran @VijayRaghuvaran: Vaise bharat me is samay kisan andolan chal raha hai

Dhananjay Mishra @Dhananj05837542: वे सही कहते हैं , आजतक वाले कार्यक्रम में स्पष दिखता है ‌।
रक्षा करिये ।

piyush mishra @piyushm41564309: बुढौती में क्या गोरा ,क्या काला कविराज। प्रभु में मन लगाइये।

kuldeep saxena @kuldeepraj141: केजरीवाल की संगत में काला नहीं तो ओर क्या होगा।

Magdoom Ali @magdoom_ali: किसानों के धरना पे, आपके विश्लेषण का इंतज़ार है।

Awkash srivastava @sri86ram: कुछ किसानों के हित के बारे में बोल दीजिए।

भारतीय जी Bhartiya Ji @RamSukhBhartiya: मंत्री बन गए होते और मंत्री निवास में रहते तो तुम भी मेरी तरह हरे-भरे हो गए होते

माँ भारती @nachiketa07: घर वालो का नही घरवाली का कहना है

Aseem Kumar @aseemtweets: रंग बदलने की शुभकामनाएँ ।

परिवर्तन-एक आगाज @iPbMqjd1mnAhp8A: तेरा मन ही काला है ??

Akki @pancholi_gopal: प्रोफाइल पिक्चर शानदार है लेकिन आप भी ऐसे बचकाने ट्वीट करते हो…

SIDDHARTHA MISHRA @Siddharth691: किसान बॉर्डर पर हैं और आप…….. वाह वाह!!

Sharad Kr Singh @SharadKrSingh3: लाल फूल नीला फूल कुमार भैया ब्यूटीफुल

डॉक्टर कुमार विश्वास फैन क्लब की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘लाल फूल, नीला फूल, कुमार भइया ब्यूटीफुल।’ एस के वृंदावन नाम के यूजर ने लिखा, ‘जिस धूप से आपका तन श्याम हुआ वो धूप आपके मन तक कभी नहीं पहुंचेगी। वहां काव्य और सरलता का उत्तम आवरण का घेरा है।’

एक यूज़र ने कुमार विश्वास से किसानों के समर्थन में बोलने की अपील करते हुए कहा, ‘कविराज किसानों का हक़ उन्हें दिलवा दो। अन्ना के आंदोलन के समय आप भी हक की लड़ाई में शामिल थे।’

यूथ फ़ैशन नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘वैसे ही गोपियां आपके पीछे दीवानी हैं और गोरा होकर क्या करोगे भैया।’

एकयूज़र ने ट्वीट किया, ‘गोरा रहकर भी कौन सा जन लोकपाल आ जाता। मन काला न हो बस।’

रावण नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘भाई साहब, दोनों की बात सही है। आपके घर वाले बाहरी सुन्दरता की बात कर रहे हैं और आप आंतरिक। आपकी तुलना ही गलत है।’

रूपा पांडे ने ट्वीट किया, ‘आपके तर्क के सामने कौन टिकेगा भला। अच्छा है।’

राजीव कुमार लिखते हैं, ‘गोरे काले से ज़्यादा महत्वपूर्ण है एक अच्छा और बेबाक इंसान होना जो आप हैं। बाकी कोई कुछ भी बोले।’