Falaq Naaz Called Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी तबीयत की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह स्टेज 2 के लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। उनके लीवर में टेनिस बॉल जितना ट्यूमर पाया गया है। यह बात जानने के बाद अब उनके फैंस भी टेंशन में आ गए हैं। हालांकि जैसे-जैसे समय मिल रहा है शोएब और दीपिका सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे हैं। इसी बीच फलक नाज ने भी एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने एक्ट्रेस का हाल जानने के लिए उन्हें कॉल किया था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

फलक ने किया दीपिका को कॉल

फलक नाज ने दीपिका कक्कड़ के साथ टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में काम किया था। अब एक्ट्रेस ने टेली मसाला के साथ बात दीपिका कक्कड़ के कैंसर होने के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब उनको दीपिका की इस बीमारी के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत शोएब और उनकी पत्नी को कॉल किया, लेकिन किसी ने जवाब ही नहीं दिया।

‘पी लो वरना कपिल शर्मा आ जाएगा’, सुमोना चक्रवर्ती ने बाली में की स्विमिंग और सर्फिंग, किया एक दिलचस्प खुलासा

फलक ने कहा, “मैंने कॉल करके शोएब और दीपिका से बात करने की कोशिश की, लेकिन कॉल का किसी ने जवाब नहीं दिया। दीपिका से मेरी बात नहीं हो पाई पर्सनली, लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि वो इससे उबर जाएंगी। अल्लाह उसको शिफा दे… तंदरुस्ती दे। मैं यही दुआ करूंगी।”

पर्सनली मिलने जाएंगी फलक

सिर्फ इतना ही नहीं, फालक नाज ने यह भी कहा कि अगर उनकी दीपिका से बात हुई, तो वह पर्सनली भी उनसे मिलने भी जाएंगी। हालांकि, अभी तक उनके कॉल का जवाब नहीं मिला है और उन्हें लगता है कि दीपिका और शोएब अस्पताल के चक्करों में व्यस्त होंगे। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दीपिका के जल्द ठीक होने की कामना की और उनके लिए दुआएं मांगी हैं।

दीपिका-शोएब ने बताया कैसे बिहेव करता है बेटा

कुछ दिन पहले एक व्लॉग शेयर करते हुए दीपिका और शोएब ने बताया था कि उनका बेटा रूहान कैसे बिहेव करता है। शोएब ने कहा था कि उसने बहुत समझदारी से बिहेव किया। उसकी फीडिंग पूरी तरह से छूट गई है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें