बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों फैसल खान ने आमिर खान समेत अपने परिवार पर कई आरोप लगाए। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। बताया जा रहा है कि फैसल खान को बिग बॉस-16 के लिए अप्रोच किया गया लेकिन एक्टर ने शो में जाने से मना कर दिया।
इसका कारण देते हुए फैसल ने बताया कि वो क्यों बिग बॉस के घर में नहीं जाना चाहते। उनका कहना है कि बिग बॉस में प्रतियोगी दिमाग से खेलते हैं और इसलिए वो ये खेल नहीं खेलना चाहते। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फैसल ने बताया कि वो बिगबॉस में इसलिए नहीं जाना चाहते क्योंकि वो माइंड गेम्स में नहीं फंसना चाहते। एक्टर ने कहा,’बिगबॉस में हर कोई एक दूसरे के खिलाफ लड़ता है, बहस करता है। वहां टास्क दिए जाते हैं जो दिमाग से खेले जाते हैं। मैं उसमें फंसना नहीं चाहता। इसके लिए मेकर्स पैसे भी देते हैं लेकिन अल्लाह की कृपा से मझे पैसों की जरूरत नहीं है।”
आमिर के घर में कैद रहा हूं अब पिंजरे में नहीं जाना
फैसल खान ने बिगबॉस के घर में जाने को लेकर कहा कि उन्हें पिंजरे में नहीं जाना। एक्टर ने कहा कि पिंजरे में रहना किसी को पसंद नहीं होता, हर कोई स्वतंत्र रहना चाहता है। उन्होंने कहा,”मुझे आमिर के घर में एक बार बंद कर दिया गया था। इसलिए मैं दौबारा पिंजरे में नहीं जाना चाहता। मैं आजाद रहना चाहता हूं और पानी की तरह बहना चाहता हूं।”
आपको बता दें कि साल 2007-2008 में फैसल ने अपने ही परिवार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी। उनका आरोप था कि आमिर खान ने उन्हें दीमागी तौर पर बीमार बताते हुए घर में कैद कर दिया था। जबकि वो बिल्कुल ठीक थे। उनका कहना था कि उन्हें गलत दवाएं भी दी जाती थी।
आमिर को बताया मौकापरस्त
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार को लेकर बात करते हुए फैसल ने कहा कि उन्हें जनता से माफी मांग लेनी चाहिए थी। खुद को सुधारने में कोई बुराई नहीं है। उन्हें पहले ही जनता से माफी मांग लेनी चाहिए थी। लेकिन शायद किसी को इस बात का एहसास ही नहीं है कि उन्होंने किसी को दुख पहुंचाया है। ये थोड़ा अवसरवाद जैसा लगता है।