Faisal Khan-Aamir Khan Relation: आइरा खान (Ira khan) के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे पहुंचे। इसमें सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ, हेमा मालिनी, रेखा और सायरा बानो तक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस लिस्ट में एक और नाम काफी चर्चा में बना हुआ है। वो कोई और नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के भाई और फिल्म ‘मेला’ एक्टर फैजल खान हैं। आमिर और फाजिल का विवाद जगजाहिर है। ऐसे में पार्टी में उन्हें देखकर लोग उनके रिश्ते और मनमुटाव को लेकर सवाल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि फैजल खान भतीजे जुनैद के साथ पोज दे रहे हैं। वीडियो में दोनों चाचा-भतीजे के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है। इनके बॉन्ड को काफी पसंद किया रहा है। हालांकि, इस दौरान फैजल खान भाई आमिर के साथ नजर नहीं आए। लेकिन, वायरल वीडियो में लोग उनके रिश्ते को लेकर खूब सवाल कर रहे हैं।
अगर फैजल खान के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए एक ने लिखा, ‘सर मेला 2 कब आएगी।’ दूसरे ने लिखा, ‘फैजल ने आमिर को खा लिया था मेला में। अपने गुड लुक और शानदार बॉडी से।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये अभी भी काफी हैंडसम हैं। आमिर के साथ इनकी लड़ाई चल रही थी मूवी के बाद से?’ चौथे ने लिखा, ‘क्या बात है सब ठीक हो गया क्या दोनों के बीच में?’ पांचवे ने लिखा, ‘इनकी फाइट खत्म हो गई?’ इसी तरह से लोग वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं और इनके रिश्ते और विवाद को लेकर जानने के लिए बेकरार हो गए हैं कि इनके बीच सब ठीक हो गया या नहीं। क्योंकि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज और फोटोज में फैजल और आमिर को साथ में नहीं देखा गया। लेकिन, वो भतीजी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे जरूर थे।
आमिर खान पर लगाया था करियर बर्बाद करने का आरोप
मालूम हो कि ‘मेला’ में आमिर खान के साथ काम करने के बाद फैजल खान ने भाई पर गंभीर आरोप लगाए थे। इनका झगड़ा जगजाहिर है। फैजल ने दावा किया था कि उनके भाई ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार साबित करने की कोशिश की थी। हालांकि, झगड़ों और मनमुटाव के बीच फैजल का आइरा के वेडिंग रिसेप्शन में आना ये बताता है कि इनके रिश्ते में पहले से तो सुधार हो रहा है।
बहरहाल, अगर फैजल खान के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू 3 साल की उम्र में किया था। एक्टर ने अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म ‘प्यार का मौसम’ में पहली बार काम किया था। इसे 1969 में रिलीज किया गया था। इसमें उन्होंने शशि कपूर के बचपन को रोल प्ले किया था। इसके बाद वो बड़े होने के बाद आमिर खान की 1988 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ‘मेला’ में दोनों भाइयों की जोड़ी काफी पसंद किया गया था। फैजल ने अपने लुक्स और बॉडी से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली थी। फिर विवादों के बाद वो स्क्रीन से अचानक गायब हो गए थे।