Fahadh Faasil Net Worth: साउथ सुपरस्टार फहाद फासिल इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय को लेकर जाने जाते हैं। उन्होंने ‘पुष्पा’, ‘आवेशम’, ‘वेट्टैयन’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इन दिनों एक्टर अपनी किसी मूवी को लेकर नहीं, बल्कि अपने फोन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फहाद के फैंस इस बात से वाकिफ होंगे कि वह टेक्नॉलॉजी से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि उनके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि वह एक कीपैड फोन का यूज करते हैं, जिसकी कीमत और फीचर्स दोनों ही हैरान करने वाले हैं। इसके अलावा बहुत से लोग यह भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि साउथ स्टार की नेट वर्थ आखिर कितनी है। चलिए आपको बताते हैं इस बारे में।
लाखों में है कीपैड फोन की कीमत
हाल ही में फहाद फासिल एक इवेंट का हिस्सा बने थे, जहां उन्हें फोन पर बात करते हुए देखा गया। उनके इस फोन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसके बाद कई लोग यह देखकर दंग रह गए कि फहाद जिस फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह कोई साधारण फोन नहीं था। यह एक अल्ट्रा-लग्जरी डिवाइस था, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये थी, जब इसे पहली बार लगभग दो दशक पहले लॉन्च किया गया था।
फहाद जिस फोन का इस्तेमाल करते हैं वह वर्टू एसेंट टीआई है। यह पहली बार 2007 में अनाउंस हुआ और 2008 में लॉन्च किया गया। हालांकि, यह मॉडल अब बाजार में नहीं मिलता, लेकिन सेकेंड हैंड वेबसाइट्स पर यह 1 से 1.5 लाख रुपये में मिल सकता है। इसे टाइटेनियम, सेफायर क्रिस्टल और हैंड-स्टीच्ड लेदर से बनाया गया है। ऐसे में अब फहाद के कई फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि 17 साल पुराना मॉडल इस्तेमाल करने वाले एक्टर की नेट वर्थ कितनी है।
कितनी है फहाद की नेट वर्थ
एनरिचेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 तक फहद फासिल की कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये आंकी गई। वह एंडोर्समेंट डील्स, रियल एस्टेट निवेश और फिल्म अभिनय से अच्छी-खासी कमाई करते हैं। इसके अलावा उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिससे भी उन्हें मुनाफा होता है। एक्टर का कोच्चि में घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इनके सबके अलावा उनके पास पोर्श 911 कैरेरा एस समेत कई लग्जरी कार भी हैं।