Express Adda: मेघना गुलजार किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने राजी और छपाक जैसी फिल्मों के निर्देशन से बता दिया है कि वह कितनी प्रतिभाशाली हैं। मेघना (Meghna Gulzar) की अगली फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं विक्की कौशल। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ ही सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म रिलीज से पहले मेघना और विक्की कौशल ने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में शिरकत की।
गुलजार की बेटी होने के फायदे
एक्सप्रेस अड्डा में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका के साथ मेघना ने बेबाकी से अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम में रैपिड फायर राउंड के दौरान जब उनसे पूछा गया कि मशहूर गीतकार गुलजार की बेटी होने के उनको क्या फायदे मिले हैं। इस पर मेघना ने कहा कि फायदा बस यही हुआ कि उन्हें जब भी किसी गाने की जरूरत होती है तो उनके पास गुलजार के रूप में दुनिया के सबसे शानदार गीतकार किसी भी समय उपलब्ध रहते हैं।
गुलजार, मेघना, मैसेज और बारिश
मेघना की इस बात के बाद विक्की कौशल ने गुलजार से जुड़ा एक बेहद रोचक बात बताई। विक्की कौशल ने बताया कि यूं तो मेघना फिल्म के सेट पर कभी भी मोबाइल अपने पास नहीं रखती हैं। लेकिन एक बार सेट पर अचानक बारिश होने लगी तो उन्होंने देखा कि मेघना किनारे खड़े होकर मोबाइल से किसी को मैसेज कर रही थीं। बकौल विक्की जब उन्होंने पूछा कि वह किसे मैसेज कर रही हैं तो मेघना ने बताया कि पापा को।
विक्की ने एक्सप्रेस अड्डा में बताया कि मेघना अपने पिता को मैसेज कर रही थीं कि यहां सेट पर बारिश हो रही है..आप रुकवा दो। उधर से जवाब आया कि कितना समय है मेरे पास बारिश रुकवाने के लिए। मेघना ने लिखा कि आधा घंटा। बकौल विक्की उसके ठीक आधे घंटे के अंदर के बारिश रुक भी गई।
विक्की कौशल ने बताया कि मेघना के अनुसार हमेशा ऐसा होता है कि जब वह गुलजार को मैसेज करके बारिश रुकवा देती हैं। ये बात सुन कार्यक्रम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि मेघना एक्ट्रेस राखी और गीतकार गुलजार की बेटी हैं।
Read Also: बिना क्लाइमेक्स जाने शूटिंग करते हैं विक्की कौशल, खुद बताया क्यों करते हैं ऐसा