‘द इंडियन एक्सप्रेस’ का स्पेशल कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ आज लाइव आने वाला है। इस शो में बतौर स्पेशल गेस्ट बॉलीवुड के बड़े एक्ट्रेस शेफाली शाह, जिम सर्भ और वीर दास शिरकत करने वाले हैं, जो अपने करियर और फिल्मों से जुड़ी मजेदार बातें करते हुए दिखाई देंगे। ‘एक्सप्रेस अड्डा’ को मुंबई में होस्ट किया जाएगा। इसे ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका होस्ट करेंगे और मेहमानों के साथ दिलचस्प बातें करते हुए नजर आने वाले हैं।
शो ‘एक्सप्रेस अड्डा’ को ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘जनसत्ता’ के यूट्यूब चैनल पर शाम 6:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। इसमें रैपिड फायर राउंड भी होगा, जिसमें एक्टर्स मजेदार सवालों के जवाब देते हुए दिखाई देंगे। शो काफी दिलचस्प और मजेदार होने वाला है। तीनों स्टार्स पहली बार शो का हिस्सा बनेंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि शेफाली शाह, जिम सर्भ और वीर दास इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेटेड हैं। इससे पहले इस शो का हिस्सा करण जौहर और करीना कपूर जैसे स्टार्स रह चुके हैं।
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेटेड हैं तीनों कलाकार
खैर, अगर शेफाली शाह के बारे में बात की जाए तो उन्हें स्पेशली वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के लिए जाना जाता है। इस वेब शो के लिए ही उन्हें एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। शाह ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत थिएटर और टेलीविजन से की थी। उन्होंने टीवी सीरियल्स ‘हसरतें’ (1997), ‘कभी कभी’ (1997) और ‘राहें’ (1999) साथ ही ‘मानसून वेडिंग’ (2001) और ‘गांधी, माई फादर’ (2007) जैसी मूवीज अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए क्रिटिक्स की तारीफों को बटोरा है।
वहीं, जिम सर्भ की बात की जाए तो उन्हें ‘नीरजा’ (2016), ‘पद्मावत’ (2018) और ‘संजू’ (2018) जैसी फिल्मों में नेगेटिव भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने पर्दे पर अपने अभिनय की अलग छाप छोड़ी है। उन्हें सोनी लिव के वेब शो ‘रॉकेट बॉयज सीजन-2’ के लिए एमी नॉमिनेशन मिला है। इसमें उन्होंने डॉ. होमी बाबा का रोल प्ले किया था।
इसके साथ ही, वीर दास भी कई शोज का हिस्सा रहे हैं। उन्हें स्पेशली ‘अंडरस्टेंडिंग’ (2017) और ‘फोर इंडिया’ (2020) के लिए जाना जाता है। उन्हें नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लैंडिंग’ (2022) के लिए एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है।