Thugs of Hindostan Box Office Collection: आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े नाम होने के बाद भी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। यशराज के बैनर तले बनी फिल्म को 7 हजार स्क्रीन्स पर देशभर में रिलीज किया गया था। दिवाली वीकेंड पर फिल्म को रिलीज करने का उद्देश्य यही था कि छुट्टी होने के कारण इसे बड़ी संख्या में दर्शक मिल पाएंगे। हालांकि सभी साम-दाम अपनाने के बाद भी फिल्म ने निर्माताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 275 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने रिलीज होने के 10 दिनों में मात्र 143 करोड़ के लगभग कमाए हैं जो कि फिल्म की मेकिंग में खर्च हुई रकम से भी कम है। bollywoodhungama.com के मुताबिक फिल्म को अपने थियेटर्स में चला रहे सिनेमाघरों के मालिक सदमे में हैं और उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से अपने पैसे वापस मांगे हैं।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक दशक में सबसे बड़ी असफल फिल्म रही है क्योंकि फिल्म से हुई कमाई से ना तो अभिनेताओं को उनका मेहनताना मिला है, ना ही प्रदर्शकों को इससे मुनाफा हुआ है। विजय आचार्य निर्देशित इस फिल्म को बनाकर निर्माता भी नुकसान में हैं। अगर फिल्म से किसी को फायदा हुआ है तो वो यश राज फिल्म्स के सब-डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं जिन्होंने कमीशन के आधार पर फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट किया है।
यशराज बैनर की सभी फिल्मों को विभिन्न क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूटर्स अपने निर्धारित कमीशन के आधार पर डिस्ट्रीब्यूट करते है यानी डिस्ट्रीब्यूटर्स को कुल कमाई के डिस्ट्रीब्यूटर्स पोर्शन में से 10 से 12% तक हिस्सा मिलता है जबकि शेष प्रोड्यूसर्स को मिलता है। हिंदुस्तान के ठगों के साथ भी यही मामला है। चूंकि यह कमीशन के आधार पर था, इसलिए सब डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अधिक नुकसान नहीं झेली है हालांकि प्रदर्शकों की जेब पर खासा गाज गिरी है।
देशभर में जहां-जहां फिल्म को स्क्रीन्स दिए गए हैं, हर जगह फिल्म को रिलीज करने और थियेटर्स में चलाने से डिस्ट्रीब्यूटर्स को नुकसान ही हुआ है। यहां कुछ सिनेमाघरों को हुए नुकसान के उदाहरण हैं, सभी आंकड़ें bollywoodhungama.com से लिए गए हैं।
माधव टॉकीज(बिहार)
मिनिमम गारंटी(एमजी)- 4 लाख
कलेक्शन- 1.96 लाख
घाटा- 51 प्रतिशत
संगीत सिनेमा(बिहार)
मिनिमम गारंटी(एमजी)- 4 लाख
कलेक्शन- 2.15 लाख
घाटा- 46.25 प्रतिशत
नूतन सिनेमा
मिनिमम गारंटी(एमजी)- 7.50 लाख
कलेक्शन- 4.20 लाख
घाटा- 44 प्रतिशत
इसके कारण प्रदर्शकों को भारी नुकसान हुआ है जिसके चलते अधिकतर सिनेमाघरों के मालिक डिप्रेशन और सदमे में हैं। bollywoodhungama.com के मुताबिक, सिनेमाघरों के मालिकों से बात करने के बाद पता चला कि उन्होंने फिल्म को आमिर खान और यशराज जैसे बड़े ब्रांड के चलते खरीदा था लेकिन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म के ना चलने पर वो खुद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इससे पहले भी प्रदर्शक ‘ट्यूबलाइट’ और ‘हेरी मैट सेजल’ जैसी फिल्मों में नुकसान झेल चुके हैं। हालांकि उस दौरान सलमान खान ने प्रदर्शकों का पैसा लौटा दिया था।
फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘हेरी मैट सेजल के दौरान निर्माताओं ने मुनाफा कमाया था हालांकि प्रदर्शकों को नुकसान हुआ था लेकिन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के साथ तो हालत और भी खराब है क्योंकि इससे प्रदर्शकों को जहां 50-60 प्रतिशत तक घाटा हुआ है वही फिल्म के निर्माताओं को भी अच्छा-खासा नुकसान झेलना पड़ा है। अब देखना यह है कि क्या फिल्म चीन में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी तब शायद निर्माताओं को अपना लागत मूल्य मिल जाए।