Hrithik Roshan and Sussanne Khan: ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। रिश्ता तोड़ने के बाद भी कपल बच्चों रेहान और रेदान के साथ अक्सर स्पॉट किये जाते हैं। शादी टूटने के बावजूद भी कपल ने एक-दूसरे के लिए कभी कड़वी बातें नहीं कही हैं। सुजैन ने एक ताजा इंटरव्यू में ऋतिक को अपना सपोर्ट सिस्टम बताते हुए उन पर अपना प्यार बरसाया है। सुजैन ने कहा कि उनकी शादी भले ही टूट चुकी हैं लेकिन ऋतिक के साथ उनका रिश्ता अभी भी बरकरार है और वह उनके सपोर्ट सिस्टम हैं।
सुजैन ने ऋतिक के बारे में कहा, ”मेरे पास ऋतिक का सपोर्ट सिस्टम है। यह शादी को लेकर नहीं बल्कि हम दोनों दोस्त हैं। इस जोन से मुझे कोई परेशानी नहीं है या फिर अकेला महसूस नहीं होता है।” ऋतिक रोशन और सुजैन खान बच्चों के साथ अक्सर मूवी या डिनर डेट करते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा वह लोग फैमिली वेकेशन में भी जाते हैं। सुजैन ने इंटीरियर डिजाइनर के प्रोफेशन को लेकर कहा, ”मां और बहनें मेरी लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं और खासतौर पर मेरे करियर के लिए। मेरे बच्चे भी मुझे प्रेरणा देते हैं।”
ऋतिक और सुजैन ने शादी के 14 सालों के बाद साल 2014 में एक-दूसरे से रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि दोनों अपने बच्चों के प्रति पूरी जिम्मेदारी अदा करते हैं। बीते साल ऐसी खबरें सामने आई थीं कि तलाक के बाद एक बार से यह कपल बच्चों के लिए एक साथ आ सकता है। हालांकि सुजैन और ऋतिक ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था।
करियर की बात करें तो ऋतिक रोशन आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी बिहार एक कोचिंग टीचर आनंद कुमार की लाइफ से प्रेरित है। आनंद कुमार होनहार गरीब बच्चों को आईआईटी की फ्री में कोचिंग देते हैं। फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।