MTV टीवी चैनल के मशहूर शो Roadies से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड संदीप जायसवाल से सगाई कर ली। हाल ही में लाइफ ओके के धारावाहिक ‘नागार्जुन – एक योद्धा’ में ‘नूरी’ के किरदार में नजर आईं पूजा लंबे वक्त से संदीप के साथ रिलेशनशिप में थीं। पूजा चैनल वी इंडिया की स्विम टीम में रीवा माथुर के तौर पर भी चर्चित हुई थीं।

VIDEO: Bigg Boss 10: सामने आए 13 कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट; जानिए कौन होंगे बिग बॉस के मेहमान

पूजा की सगाई के बाद अब शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, दोनों की शादी अगले साल होगी। जहां तक पूजा के होने वाले पति की बात है, तो आपको बता दें कि महाराष्ट्र में नेशनल लेवल स्विमिंग टूर्नामेंट में भाग ले चुकीं पूजा के मंगेतर भी एक प्रोफेश्नल तैराक हैं। बता दें कि संदीप एशियन गेम्स में मेडल जीत चुके हैं। संदीप जहां हरियाणा के जट्ट हैं वहीं पूजा बंगाली हैं। स्टार प्लस के शो ‘एक दूसरे के करते हैं प्यार’ शो में भी नजर आ चुकीं हैं।

पूजा ने अपने ब्यॉफ्रेंड के साथ और उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। देखें तस्वीरें-