उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। चुनाव के संबंध में ही गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली में शामिल हुए। इस विशाल रैली से जुड़ा एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उप-मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और अन्य लोगों की तो तस्वीर थी, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर गायब थी। इस पोस्ट को लेकर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने चुटकी ली है।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा-निषाद पार्टी की संयुक्त रैली से जुड़ा पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से भी साझा किया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए लिखा, “हटाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है क्या? क्या फायदा महाराज जी, खर्च आप उठाएं और आप ही तस्वीर से गायब हो जाएं। जरा अपने कलहकारों से इस मामले की जांच कराइये।”
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। केके शुक्ला नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “यूपी के पैसे से बने विज्ञापन से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री गायब हो जाएं, ये जनता को बर्दाश्त नहीं है। पहले कॉरिडोर उद्घाटन में पूरे पेज पर सिर्फ प्रधानमंत्री और अब इस विज्ञापन में भी उन्हें स्थान नहीं।”
राजेश यादव नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “इस तस्वीर से यह संदेश साफ हो गया कि भाजपा भी सीएम योगी को पसंद नहीं करती है।” सैयद हुसैन नाम के यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “अभी तो फोटो से गायब हैं, चुनाव के बाद प्रदेश से गायब हो जाएंगे।”
रवि यादव नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “एक बात है सर पोस्टर पर फोटो लगाने न लगाने का शायद कोई मतलब नहीं रहा। क्योंकि जनता अब इनको देखना और सुनना बंद कर चुकी है।”