उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सत्ताधारी दल के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। सत्ताधारी दल लगातार अपने वादों को पूरा करने का दावा कर रही है, साथ ही पिछली सरकार पर भी निशाना साध रही है। हाल ही में यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि केवल उद्योग से ही प्रदेश में करीब दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया गया है। उनके इस ट्वीट पर अब पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी सरकार की खूबियां बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, “योगी सरकार में बिजली भी है और नौकरी भी। इसके लिए इन्वेस्टमेंट जरूरी होता है। केवल नोएडा में ही 17927 हजार करोड़ का निवेश हुआ। अकेले उद्योग से ही दो करोड़ से ज्यादा नौकरियां दिलाई हैं और बबुआ तुम शेखचिल्ली की तरह युवाओं को 22 लाख दिलाने का झांसा दे रहे हो।”

सिद्धार्थ नाथ के इस ट्वीट पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा और लिखा, “अभी तक सरकार कह रही थी कि हमने चार लाख रोजगार दिये हैं। मंत्री जी सीधा दो करोड़ दिये। पूरे भारत में प्रधानमंत्री अब तक दो करोड़ रोजगार नहीं दे पाए हैं और मंत्री जी अकेले उत्तर प्रदेश में ही दे दिये हैं।”

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, “सुबह-सुबह चाय में क्या मिलाकर पी लिए मंत्री जी? छात्रों के दर्द का यूं मजाक तो मत उड़ाओ।” उनके ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बृजेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “अफीम या अडानी पोर्ट पर उतरी हेरोइन चढ़ा लिए हैं। इनकी गलती नहीं है, साहब बेचारे हैं।”

प्रियंका सिंह नाम की यूजर ने सिद्धार्थ नाथ सिंह पर तंज कसते हुए लिखा, “लगता है रात की उतरी नहीं है, इसलिए ही सुबह से फेंकना शुरू कर दिया है।” कबीर नाम के यूजर ने कैबिनेट मंत्री के दावे पर चुटकी लेते हुए लिखा, “चुनाव जरा और नजदीक आने दीजिए, आंकड़ा 10 करोड़ भी पार कर जाएगा। संभव है, जिल्लेइलाही यूपी को बेरोजगारी मुक्त राज्य का सर्टिफिकेट जारी कर दें।”