आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कथित स्वास्थ्य घोटाले के कई गंभीर आरोप लगाए थे। संजय सिंह ने कहा था कि बच्चों के लिए जो वेंटिलेटर 22.5 लाख रुपए में खरीदा जा रहा है उसकी बाजार में कीमत 12 लाख 50 हजार रुपए है। यूनिवर्सल वेंटिलेटर 17 लाख 11 हजार रुपए में खरीदा जा रहा है जिसकी कीमत बाजार में 9 लाख रुपए है। अब इसी पर पूर्व IAS अधिकारी ने भी ट्वीट किया है।
सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज पर भी सवाल खड़े किए। सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ’10 लाख का वेंटिलेटर 22 लाख में खरीदा। 14 लाख की RT-PCR मशीन 49 लाख में खरीदी। कितना लूटोगे? कब तक विज्ञापनों की आड़ में अपनी चोरी छिपाओगे योगी जी।’ ये कोई पहली बार नहीं है जब सूर्य प्रताप सिंह ने इस तरह का कोई ट्वीट किया है। वह इससे पहले भी कई बार ऐसे ही ट्वीट कर चुके हैं।
सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आई है। शमेंद्र भदौरिया नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘क्या आपके ऊपर FIR दर्ज हो चुकी है। बचकर रहिए थोड़ा विरोधियों से सरकार परेशान है, कहीं जांच एजेंसियां एक बार फिर आपके घर पर न दस्तक दे दें। मुझे कभी-कभी आप पर भी शक होता है। आप अपनी बात तो कह देते हो, लेकिन बाद में विक्टिम कार्ड खेलते हुए नजर आते हो।’ डॉक्टर आरपी शर्मा अपने ट्वीट में लिखते हैं, ‘जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो 15 साल तक कांग्रेस और उसके चमचे कोई घोटाला ढूंढने में लगे रहे, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।’
10 लाख का वेंटिलेंटर 22 लाख में खरीदा
14 लाख की RT-PCR मशीन 49 लाख में खरीदी
कितना लूटोगे?
कब तक विज्ञापनों की आड़ में अपनी चोरी छिपाओगे योगी जी?
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 4, 2021
ट्विटर यूजर ‘बेरोजगार’ लिखते हैं, ‘वो खुद को योगी आदित्यनाथ ही बताएगा। तुम अजय बिष्ट पर अड़े रहना।’ रगीब खान नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘झोला अभी भरा नहीं है जिस दिन भर जाएगा फकीर साहब अपना झोला उठाकर चल देंगे। आप क्यों इतनी चिंता करते हो अधिकारी महोदय?’ संजय सिंह ने RT-PCR मशीनों का मुद्दा उठाते हुए कहा था, ‘मध्य प्रदेश सरकार को जो मशीन 14 लाख रुपए में मिल जाती है वही मशीन योगी सरकार 49 लाख रुपए में खरीदती है।’