पिछले दिनों हार्दिक पांड्या और केएल राहुल koffee with karan चैट शो में नजर आए थे। इस शो में जाना दोनों खिलाड़ियों को काफी महंगा पड़ गया। शो में राहुल और हार्दिक दोनों ने आपसी संवाद के बीच महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिसकी वजह से हार्दिक और राहुल दोनों को भारी कीमत चुकानी पड़ी। ऐसे में दोनों क्रिकेटर्स को BCCI ने सस्पेंड कर दिया। वहीं हार्दिक के हाथ से कई सारे ऐड और एंडोर्समेंट्स छिन गए। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर चारों तरफ हार्दिक और राहुल के उसी आपत्तिजनक बयान की चर्चा हो रही है।
वहीं इस बयान पर कई सारी महिलाओं और सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स सामने आए। हार्दिक के लिंक-अप्स की खबरें भी चर्चाओं में रही हैं। ऐसे में इस बीच ईशा गुप्ता का नाम भी हार्दिक के साथ जुड़ा था। इसको लेकर ईशा ने भी हार्दिक के ‘कॉफी विद करण’ वाले बयान पर रिएक्ट किया है। ईशा ने कहा- ‘महिलाएं हमेशा से ही सुपीरियर रही हैं, जिस इंसान को इस बारे में कुछ नहीं पता, बेहतर होगा कि वह जाकर सीखे कि महिलाओं से कैसे और क्या बात करनी चाहिए। हो सकता है कि उन्हें सिखाया न गया हो। लेकिन यह इंसानियत की बात भी है।’
साथ ही ईशा ने हार्दिक और अपने रिश्ते को लेकर कहा कि हार्दिक के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है और न था। इस तरह की खबरें सिर्फ अफवाह थीं। बता दें, शो ‘कॉफी विद करण’ में होस्ट करण जौहर ने हार्दिक से पूछा था कि वह क्लब में किसी महिला का नाम क्यों नहीं पूछते? इस पर हार्दिक ने जवाब देते हुए कहा था- मुझे उन्हें देखना पसंद है, मैं ये देखना चाहता हूं कि वे किस तरह चलती हैं।