बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल के बीच बॉन्डिंग कई मौकों पर साफ नजर आती है। ईशा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। ईशा ने शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया और अभी पर्सनल लाइफ पर ही अपना पूरा ध्यान दे रही हैं। ईशा ने एक इंटरव्यू में साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘टैल मी ओ ख़ुदा’ की शूटिंग का एक किस्सा याद किया था।
इस फिल्म में ईशा देओल लीड रोल में नजर आई थीं और इसे हेमा मालिनी ने डायरेक्ट किया था। इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में ईशा देओल शूटिंग के दौरान का एक किस्सा याद करती हैं। शो के होस्ट रजत शर्मा पूछते हैं- ईशा आप बताइए आपकी मां हेमा मालिनी ने शूटिंग के दौरान आपको कितना सताया? इसके जवाब में ईशा कहती हैं, ‘मुझे बहुत सताया। दस दिन तक मुझे ऊंट पर बैठाकर दौड़ाया। हमारी फिल्म में एक सीन था जिसमें ऊंट-दौड़ की प्रतियोगिता होती है।’
सीन शूट करते समय पड़ गए थे छाले: ईशा देओल आगे कहती हैं, ‘मैंने वो सभी रोल ठीक से कर लिए थे। लेकिन मम्मी चाहती थीं कि मैं एक सीन करूं जिसमें मुझे भागकर ऊंट के ऊपर बैठना हो। ऊंट का एक तो इतना बड़ा मुंह और इतने बड़े दांत। फिर मैंने मम्मी से कहा कि मैं ये बिल्कुल नहीं करना चाहती। दूसरे दिन जब मैं सेट पर पहुंची तो वहां एक ऊंट खड़ा हुआ था और कैमरा लगा हुआ। मम्मी ने मुझे कहा भागो और ऊंट पर बैठो। मैं बहुत खुश हूं कि वो सीन हुआ। मेरे शरीर पर इन सीन्स को शूट करते समय छाले तक पड़ गए थे।’
जब सेट पर अचानक पहुंच गए धर्मेंद्र: इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र भी सेट पर पहुंच जाते हैं। ईशा फिल्म की शूटिंग के दौरान उल्टा लटकी हुई थीं। धर्मेंद्र फाइट डायरेक्टर के पास जाते हैं और कहते हैं कि जल्दी करो मेरी बेटी को उल्टा क्यों लटकाया हुआ है। ईशा ये कहानी सुनाते हुए कहती हैं कि मेरे पापा भी फिल्म सम्राट के दौरान उल्टा लटके हुए थे तो मैं क्यों नहीं लटकूं उल्टा। ‘टैल मी ओ ख़ुदा’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन ईशा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।