Entertainment News Updates 7 April 2025: शनिवार को रश्मिका मंदाना ने अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया और फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने ओमान में अपना जन्मदिन मनाया। इसके ठीक एक दिन बाद रविवार को विजय देवरकोंडा ने भी बीच से अपनी तस्वीरें शेयर कीं। बस फिर क्या फैंस अनुमान लगाने लगे कि रश्मिका ने अपना जन्मदिन विजय के साथ सेलिब्रेट किया।
आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप एक बार फिर से कैंसर की चपेट में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट करके जानकारी दी है कि उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है।
वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को फायदा हुआ और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंच गई है। 8 दिन में फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि सिकंदर के लिए आफत बनी फिल्म L2 Empuraan 11 दिन बाद भी 100 करोड़ के क्लब में नहीं पहुंच पाई है। सिकंदर ने रविवार को 4.50 करोड़ की कमाई की और फिल्म की कुल कमाई 102 करोड़ के पार हो चुकी है।
6 अप्रैल को इंडियन आइडल का फिनाले हुआ और 24 साल की मानसी घोष ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम की। मानसी अपनी जीत से बेहद खुश हैं। कौन हैं मानसी घोष ये आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं।
India’s Got Latent विवाद के बाद पहली बार पुलिस के सामने कॉमेडियन समय रैना पेश हुए हैं। गुवाहाटी में समय रैना ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है।
आज बॉलीवुड स्टार जीतेंद्र का बर्थडे है, दिग्गज अभिनेता 83 साल के हो चुके हैं। यहां आप उनके जन्मदिन पर ये विशेष कॉपी पढ़ सकते हैं।
मार्वल स्टूडियोज ने 'थंडरबोल्ट्स' का पहला ट्रेलर जारी किया है, जो एक दमदार हाई-स्टेक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें एंटी-हीरो की टीम एक ऐसे मिशन पर काम करती है, जिसे कोई और नहीं कर सकता।
विवेक रंजन अग्निहोत्री एक ऐसे फिल्ममेकर हैं, जो अपनी दमदार कहानियों और बिना लाग-लपेट के सच्चाई दिखाने वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में सामाजिक मुद्दों को जिस बेबाक़ी से दिखाया गया है, वो बॉलीवुड की बेस्ट सोशल ड्रामा फिल्मों में से एक मानी जाती हैं। 2022 में रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' को तो नेशनल इंटीग्रेशन के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। विवेक उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में से हैं जो अपनी फिल्मों के ज़रिए सच्ची और असरदार कहानियां दिखाने की कोशिश करते हैं। बॉलीवुड की मौजूदा हालत को देखते हुए उन्होंने भारत के इंडस्ट्री और सप्लाई मंत्री श्री पीयूष गोयल को एक ओपन लेटर लिखा है।
अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि 'रेड 2' का ट्रेलर कल यानी 8 अप्रैल को आने वाला है।
दिवंगत गायक, संगीतकार रविंद्र जैन की पत्नी दिव्या जैन का निधन हो गया है। उन्होंने 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे इस दुनिया को अलविदा कहा और सोमवार 7 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। आज 7 अप्रैल को इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह मूवी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इस मूवी में इमरान हाशमी कश्मीर में तैनात एक आर्मी मैन की मुख्य भूमिका में हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस साल फेमस मेट गाला में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं, जो फैशन के सबसे बड़े कार्यक्रम में उनकी पहली उपस्थिति होगी।
श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी मूवी 'कपकपी' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह मूवी अगले महीने 23 मई को थिएटर्स में दस्तक देगी। इस मूवी का निर्देशन संगीत सिवन ने किया है। वहीं, फिल्म के निर्माता जयेश पटेल उमेश केआर बंसल हैं।
इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो एक रियल मिशन से प्रेरित है, जिसे साल 2015 में BSF के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर सम्मानित किया गया था।
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की डेटिंग की खबरें आती रहती हैं और दोनों ने एक बार फिर इन खबरों को हवा दी है। रश्मिका मंदाना ने अपने 29वें जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जहां उन्होंने बताया कि वो ओमान में हैं वहीं अगले दिन वैसे ही बीच से विजय देवरकोंडा ने तस्वीरें शेयर की।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर कैंसर का शिकार हो गई हैं। ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।
कॉमेडियन समय रैना गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने स्टेटमेंट देने के लिए पेश हुए। समय रैना पर अपने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील कंटेट को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। शनिवार को समय रैना गुवाहाटी पहुंचे और बयान दर्ज कराया।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कमाई 100 करोड़ के पार हो चुकी है। फिल्म ने रविवार को 4.50 करोड़ की कमाई की और 100 करोड़ के क्लब में पहुंच गई।
मानसी घोष इंडियन आइडल 15 की विनर बन गई हैं। मानसी को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख की प्राइजमनी और एक ब्रैंड न्यू कार मिली है। यहां क्लिक करके जानिए कौन हैं मानसी घोष।
दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र आज 83 साल के हो गए हैं। यहां आप उनसे जुड़ी दिलचस्प कहानी पढ़ सकते हैं।