Entertainment News Live Updates: शाहरुख खान की फिल्म ‘Pathan’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ और दूसरे दिन 70 करोड़ का बिजनेस किया है। शाहरुख खान ने अब एक कोट शेयर किया है जिसे लोग पठान के कमबैक से जोड़ रहे हैं। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल को शादी में करोड़ों के गिफ्ट्स नहीं मिले हैं। बेशकीमती तोहफे की खबर को सुनील शेट्टी ने गलत बताया है। नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने शादी कर ली है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की हल्दी की तस्वीरें सामने आई हैं। बॉलीवुड से जुड़ी सभी बड़ी खबरों की पल-पल की अपडेट जानने के लिए Jansatta.com के साथ बने रहें…
Entertainment News Live Updates 27 January 2023
जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से दुबई जाने की इजाजत मिल गई है।
Rs 200 crore ED case: Court allows Jacqueline to travel to Dubai to attend PepsiCo India Conference
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/CoPM0d9FYY#jacquelinefernandez #Dubai #Pepsi pic.twitter.com/s8jLczAs1c
शाहरुख खान ने कहा- कमबैक नहीं शुरू किया काम खत्म करो।
Gattaca movie “I never saved anything for the swim back” I think life is a bit like that….You aren’t meant to plan your return…U r meant to move forward. Don’t come back…try to finish what u started. Just a 57yr olds’ advice things.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 27, 2023
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की हल्दी की तस्वीरें सामने आई हैं। अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं।
सुख ☀️ pic.twitter.com/k96Jt7wx9P
— K L Rahul (@klrahul) January 27, 2023
MS Dhoni ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम ‘LSG: Lets Get Married’ यानी ‘एलएसजी: लेट्स गेट मैरिड’ है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान एक दिन में 55 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म थी, अब फिल्म ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और दूसरे दिन फिल्म ने 68 करोड़ का बिजनेस किया है और अब नया रिकॉर्ड बन गया है।
ALL #BO RECORDS DEMOLISHED… #Pathaan creates HISTORY on Day 2 as well… FIRST #Hindi film to near ₹ 70 cr on a *single day*… Wed 55 cr, Thu 68 cr [#RepublicDay]. Total: ₹ 123 cr. #Hindi version. #India biz. UNIMAGINABLE. UNPRECEDENTED. UNSTOPPABLE. pic.twitter.com/r6ZKG9QA5Y
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2023
नीना गुप्ता ने बेटी की शादी की तस्वीर शेयर की है जिसमें मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स भी नजर आ रहे हैं।
तरण आदर्श ने ANI से बात करते हुए कहा कि फिल्म पठान के दूसरे दिन के कलेक्शन का फाइनल नंबर अभी नहीं आया है लेकिन फिल्म 70 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
Film #Pathaan earned Rs 57 cr on day-1 of its release. The final collections for day-2 are yet to come in but estimates suggest that the film should earn Rs 70 cr. No Hindi film has ever achieved the Rs 70 crore mark in a single day: Taran Adarsh, Film critic and business analyst pic.twitter.com/q4jAPW5bTd
— ANI (@ANI) January 27, 2023
तेलुगु एक्ट्रेस जमुना का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उन्होंने अपने हैदराबाद आवास पर आखिरी सांस ली।
शाहरुख खान की 'पठान' की हर तरफ तारीफ हो रही है। करण जौहर, अनुराग कश्यप, ऋतिक रोशन समेत कई स्टार्स ने फिल्म की तारीफ की है। अब आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को सराहा है। उन्होंने लिखा,”क्योंकि प्यार हमेशा जीतता है।” इसके साथ उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।
सलमान खान ने शाहरुख खान को फोन करके फिल्म 'पठान' की सफलता पर बधाई दी है। 'पठान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है और ये शाहरुख खान के करियर की सबसे सफल फिल्म भी बन गई है।
ताजिकिस्तान के मश्हूर सिंगर और बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। Pathan की धूम के बीच अबदु, शाहरुख खान से मिलने मन्नत पहुंचे। इस बीच उन्होंने बताया कि वह शाहरुख के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे मिलने आए हैं। उन्होंने सोशलम मीडिया पर बताया कि शाहरुख से मिलना उनका सपना है, जो भारत में पूरा हो सकता है।
नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग 7 फेरे ले लिए।
अली फज़ल ने अपने स्टेटमेंट में कहा- ''तो ज़फर आएगा या नहीं? सब यही पूछ रहे हैं बार बार। सॉरी साथियों, इस बारी नहीं! ज़फर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पढ़ता है। और दो ब्रह्मांड ओवरलैप हो जाते हैं कभी कभी। एक बार का फुकरा हमेशा का फुकरा रहता है इसलिए मैं आसपास हूं। लेकिन मैं फुकरा, भोली और पंडितजी की तीसरी किश्त के लिए स्क्रीन पर नहीं आऊंगा! मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था लेकिन समय और शेड्यूल ने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी। मैं भविष्य में किसी मोड़ पर वापस आऊंगा, शायद आपकी अपेक्षा से पहले। ज़फर आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक छोटा सा चक्कर लगाने के बाद वापस आएगा!''
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' देखी और फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। एक्ट्रेस ने किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की तारीफ भी की।
Pathaan has been watched and what an adrenaline booster the film is @iamsrk sir there is no one like you ❤️You were missed on the big screen and how.@deepikapadukone what a stunner and uff that action ? @TheJohnAbraham fab fab fab! #SiddharthAnand you have created history @yrf
— Rakul Singh (@Rakulpreet) January 27, 2023
Happy Birthday Vikram Bhatt: राज़ और 1920 जैसी हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट का आज बर्थडे है। विक्रम आज 54 साल के हो गए हैं।
Happy Birthday Bobby Deol: बेटे बॉबी देओल के बर्थडे पर पिता धर्मेंद्र ने कुछ इस तरह लुटाया प्यार।
On Bob’s Happy Birthday ?? Topi ? ulti…. Chashma neeche ?… A photo by my Grandson “Dharam “ under his direction …i call him Ustaad ? pic.twitter.com/AT0qrJbEAW
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 27, 2023
'गदर 2' के पोस्टर और रिलीज डेट अनाउंसमेंट के बाद मिल रहे प्यार पर निर्देशक अनिल शर्मा ने जाहिर की खुशी।
दिल की गहरियों से सबको धन्यवाद, आपके प्यार और चाहत ,दोनों की extreme महसूस की मैंने,जब #Gadar2 पोस्टर के release date announcement पर आप लोगों के मन के जज़्बात और हृदय के उद्ग़ार देखे ..सच है #Gadar2 मेरी नहीं आप लोगों की फ़िल्म है आप लोगों का emotion है .प्यार है
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) January 27, 2023
??#11aug23 pic.twitter.com/80Q64lmyCe
Shehnzaal Gill Birthday: शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जहां वो बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं।
सिंगर गुरु रंधावा ने एक्ट्रेस शहनाज गिल को उनके 29वें जन्मदिन पर बधाई दी है। हाल ही में दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे।
Wishing my dearest @ishehnaaz_gill a very happy birthday ?❤️
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) January 27, 2023
Keep growing everyday ? pic.twitter.com/N308k2zfAi
Happy Birthday Shehnaaz Gill: एक्ट्रेस शहनाज गिल आज 29 साल की हो गई हैं, एक्ट्रेस के जन्मदिन पर 'किसी का भाई किसी की जान' की टीम और सलमान खान फिल्म्स ने एक्ट्रेस को बर्थडे की बधाई दी है। वहीं ट्विटर पर #hbdshehnaazgill ट्रेंड कर रहा है, जिसके लिए शहनाज गिल ने फैंस को कहा शुक्रिया।
Thank you everyone for the love! This is once again a speechless and a very emotional moment for me! #OnlyLove ❤️?❤️ pic.twitter.com/Dqw1dYuSLf
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) January 26, 2023
Team #KisiKaBhaiKisiKiJaan wishes the beautiful Shehnaaz Gill a very happy birthday❤️@ishehnaaz_gill pic.twitter.com/TskjbXx6Y6
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) January 27, 2023
Happy Birthday Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्या आप जानते हैं इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे बॉबी देओल, यहां पढ़िए पूरी खबर…
कंगना रनौत ट्विटर पर लौट आई हैं और आते ही उन्होंने अपनी बेबाक राय सबसे सामने रखना शुरू कर दिया। फिल्म 'पठान' को लेकर कंगना ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म में हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान को अच्छा दिखाने की कोशिश की गई है।
Which shows our enemy nation Pakistan and ISIS in good light is running successfully, it is this spirit of India ?? beyond hate and judgements that makes it Mahan… it is the love of India that has triumphed hate and petty politics of enemies… cont
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) January 27, 2023
फिल्म 'पठान' को बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने भी फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि फिल्म सरप्राइज से भरी है। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान को बधाई दी।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है तो प्रशंसक ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म रिलीज के तीन महीने बाद 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज हो सकती है।
मशहूर एक्टर, सिंगर और होस्ट अन्नू कपूर इस वक्त दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक उनके सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
27 जनवरी 2023 की बॉलीवुड से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए…