Entertainment News Updates 14th April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का बीते दिन यूपी एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया। ऐसे में अब इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। वहीं, फिल्म निर्देशक और हास्य अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की बेटी ने पापा के नाम इमोशनल लैटर लिखा है। 9 अप्रैल को एक्टर निधन हो गया था। ऐसे में निधन के बाद 13 अप्रैल को उनकी पहली बर्थ एनीवर्सरी के मौके पर एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था। इस दौरान उनकी बेटी वंशिका ने पापा के नाम लिखे इमोशनल पत्र को पढ़कर सुनाया, जिसे सुनने के बाद सभी की आंखे भर आईं। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए…
फिल्म निर्देशक और हास्य अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 9 अप्रैल को निधन हो गया था। ऐसे में निधन के बाद 13 अप्रैल को उनकी पहली बर्थ एनीवर्सरी सेलिब्रेट की। इस दौरान उनकी बेटी वंशिका ने पापा के नाम लिखे इमोशनल पत्र को पढ़कर सुनाया, जिसे सुनने के बाद सभी की आंखे भर आईं।
भोजपुरी सिनेमा जगत के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। वो हाल ही में चाचा बने हैं। अब उन्होंने पत्नी और बच्चे के साथ पहली फोटो शेयर की है।
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की ओर से उनके वकील ने कोर्ट में फास्ट ट्रैक ट्रायल की गुहार लगाई है। वकील प्रशांत पाटिल की ओर से दलील दी गई है कि 'उनके क्लाइंट को निष्पक्ष और त्वरित सुनवाई के अधिकार से दूर रखा जा रहा है।'
टाइम मैगजीन द्वारा दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई है। 2023 में जारी की गई इस लिस्ट में शाहरुख खान और एस एस राजामौली ने जगह बनाई है।
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का निधन हो गया है।
उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी असद अहमद और उसके साथी गुलाम का यूपी एसटीएफ के हाथों एनकाउंटर कर दिया गया। इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर तारीफ की है।
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों वेब सीरीज 'Citadel' को लेकर चर्चा में हैं। इसे अमेजन प्राइम वीडियो से 28 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना ब्लैक आउटफिट में लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जो कि लंदन में क्लिक किया गया है।
सलमान खान इस वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का प्रमोशन करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसकी एक छोटी वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें किसे 'जान' बोलने का हक है। वो कहते हैं कि ये हक किसी को नहीं है। पहले ये जान बोलती हैं फिर बाद में जान ले लेती हैं।
साउथ एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) की बहुचर्चित फिल्म 'शाकुंतलम' आज यानी कि 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस इसे रिलीज से पहले ही हिट बता रहे थे और थिएटर में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। अब वो इंतजार खत्म हो गया है।
