Entertainment News Updates 13 April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’ (Bhediya 2) को लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट हो गई है। इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा। ये ‘भेड़िया’ का सीक्वल है। हालांकि, अभी लीड एक्ट्रेस का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में देखना ये होगा कि इसके दूसरे सीक्वल में भी कृति सेनन को कास्ट किया जाता है या नहीं। वहीं, दूसरी ओर सलमान खान (Salman khan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जो कि जिम के दौरान की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हालत खराब’। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्टर को काफी थका हुआ देखा जा सकता है। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए…
राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी सहित तमाम स्टार्स से सजी फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल का ऐलान कर दिया गया है। इसकी घोषणा प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने की है।
सलमान खान (Salman khan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जो कि जिम के दौरान की है। इसमें उन्हें काफी थका हुआ देखा जा सकता है।
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया 2' (Bhediya 2) को लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट हो गई है। इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म और टीवी जगत की दिग्गज एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। अंत में वो बीमारी से इस जंग को हार गई हैं। उत्तरा कई नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उन्होंने कई फेमस शोज भी किए हैं।
श्रिया लंका के बाद 20 साल की आरिया के पॉप आइडल बनी हैं। वो केरल से ताल्लुक रखती हैं। वो भारत की दूसरी के पॉपु आइडल हैं। इससे पहले 18 साल की ओड़िसा की श्रिया लंका के पॉप आइडल चुनी गई थीं। वो भारत की पहली के पॉप आइडल हैं।
सुष्मिता सेन को हाल ही में एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटी अलिशा के साथ स्पॉट किया गया। वो शॉपिंग के लिए गई थीं। इस दौरान वीडियो में उन्हें बोतल फेंकते हुए देखा गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) प्रेग्नेंट वाइफ उपासना कोनिडेला के साथ हाल ही में वेकेशन के लिए मालदीव गए थे। ऐसे में अब वहां से वो लौट आए हैं। उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट पर पत्नी के साथ स्पॉट किया गया है। देखिए…
अमिताभ बच्चन का बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें वो एक्ट्रेस को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
सामंथा (Samantha) अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने खुद से हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया है कि उन्हें बुखार हो गया है और उनकी आवाज भी चली गई है।
(1/2)I was really excited to be amongst you all this week promoting my film and soaking in your love.
— Samantha (@Samanthaprabhu2) April 12, 2023
Unfortunately the hectic schedules and promotions have taken its toll, and I am down with a fever and have lost my voice.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) से करते हैं। संजू को लेकर खबर सामने आ रही है कि ‘केडी’ (KD) के सेट पर एक्टर घायल हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में इस पर सफाई देते हुए कहा कि ये सिर्फ एक अफवाह है।
There are reports of me getting injured. I want to reassure everyone that they are completely baseless. By God’s grace, I am fine & healthy. I am shooting for the film KD & the team's been extra careful while filming my scenes. Thank you everyone for reaching out & your concern.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 12, 2023