Entertainment News Highlights 22 February: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के संगीत की तस्वीर सामने आई है। ‘यूपी में का बा’ सिंगर नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ पुलिस ने नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है। उर्फी जावेद ने Uber ड्राइवर पर उनका सामान गायब करने का आरोप लगाया है। आलिया भट्ट उनकी लिविंग रूम में बैठे हुए चोरी-छिपे तस्वीर खींचे जाने पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इस पूरे मामले की निंदा की है। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरें जानने के लिए पढ़ते रहें।
मनोरंजन न्यूज लाइव अपडेट्स 22 फरवरी
अक्षय कुमार के फैन पेज ने 'हेरा फेरी 3' से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आ रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु सहित पांच भाषाओं में 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी।
उर्फी जावेद का आरोप है कि कैब ड्राइवर उनका सामान लेकर गायब हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
आलिया भट्ट और रेखा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आईं। इस दौरान आलिया और रेखा दोनों ने साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
क्ट्रेस और कॉमेडियन सुबी सुरेश का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस लंबे समय से लीवर की समस्या से जूझ रही थीं।
राखी सावंत अपने पति आदिल दुर्रानी को लेकर इन दिनों काफी दुखी हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए खुद को चांटे मारे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-किराया आडवाणी की शादी के संगीत की तस्वीरं सामने आई हैं। कियारा ने गोल्डन ग्लिटरी लहंगा पहना है और सिद्धार्थ ब्लैक और गोल्डन शेरवानी में नजर आ रही हैं।
नेहा ने 'यूपी में का बा' गाने का दूसरा पार्ट गाया है, जिसे लेकर उनके खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नौकरानी ने उनपर शोषण के आरोप लगाए थे। जिसे लेकर अब उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला उन्हें देख व्हील चेयर से उठ खड़ी हुई।
22 फरवरी 2023 की मनोरंजन की सभी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी।