Entertainment News Highlights 8th May: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में फ्लॉप फिल्म देने के बाद एक्टर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। उन्हें लेकर खबर आ रही है कि वो मेडिटेशन के लिए नेपाल चले गए हैं। वो पिछले कुछ समय से लगातार अपने घर में ही समय बिता रहे थे। अब वो मेडिटेशन के लिए नेपाल गए हैं और उन्हें काठमांडू एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो वहां 10 दिन तक रहने वाले हैं। इसके साथ ही विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया है। इसने पहले हफ्ते शानदार कमाई की है। फिल्म की तीसरे ने दिन की कमाई में बंपर उछाल देखने के लिए मिली है। इसने तीसरे दिन यानी कि संडे को करीब 16.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही इसने महज तीन दिन में 35.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इस फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। मनोरंजन की सारी बड़ी खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए।
शाहरुख खान ने खुद अपनी फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली के बेटे का नाम सोशल मीडिया पर शेयर किया है। और पढ़ें
इस हफ्ते ओटीटी पर कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर लगातार विरोध जारी है। अब अनुराग ठाकुर ने फिल्म का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों पर तीखा हमला बोला है। और पढ़ें
ममता सरकार ने विपुल शाह की फिल्म 'द केरल स्टोरी' पश्चिम बंगाल में बैन कर दी है, जिसके बाद विपुल शाह ने लीगल एक्शन लेने की बात की है। और पढ़ें
Mumbai | If state governments won't listen to us, we will take legal action: Vipul Shah, Producer of film “The Kerala Story” on West Bengal banning the movie & Tamil Nadu theatre owners stopping screening of the movie
— ANI (@ANI) May 8, 2023
सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म 'Kennedy' से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'केवल दो हफ्ते बचे हैं।'
मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक आम व्यक्ति की कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह ने किया है।
सोनम कपूर ने वेडिंग एनीवर्सरी पर पति आनंद आहूजा के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पति के साथ कुछ स्पेशल लम्हों की तस्वीरें शेयर की है।
कृति सेनन का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर सादगी भरे अंदाज में देखा जा सकता है। उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म 'जवान' के डायरेक्ट एटली कुमार ने हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में उनकी वाइफ प्रिया ने अपनी छोटी सी क्यूट फैमिली की तस्वीर शेयर कर बेटे के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उसका नाम 'मीर' रखा है।
Yes the name is Meer
— atlee (@Atlee_dir) May 7, 2023
Need all ur love ,blessing and prayers https://t.co/ht4YIOj7ib
फिल्म 'लाल सलाम' से रजनीकांत का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इसमें वो 'मोइद्दीन भाई' बने हुए नजर आ रहे हैं। उनका एकदम डैशिंग लुक देखने के लिए मिल रहा है। इसमें उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है।
रितेश देशमुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फिल्म 'वेद' के गाने पर बच्चे के साथ एयरपोर्ट पर शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
मिस इंडिया परफेक्शनिस्ट रह चुकीं दिल्ली की मॉडल ने आरोप लगाया है कि अज़मत नाम के एक शख्स द्वारा उन पर जबरन धर्म बदलने का दबाव बना रहा है और उन्हें धमकी भी दे रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनके पर्स को लेकर लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया का विवाद किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में अब दोनों में सुलह होती दिख रही है। इस बात की जानकारी उनकी वाइफ ने खुद पत्र लिखकर दी है। वो उन पर किए सभी केस वापस ले रही हैं और अग्रीम भविष्य की कामना की है। हालांकि, बाद में लैटर को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया।
‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया है। इसने पहले हफ्ते शानदार कमाई की है। इसने पहले हफ्ते 35.75 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, इसका तीसरे दिन का कलेक्शन 16.50 करोड़ रहा। पढ़िए पूरी खबर…
पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा को हाल ही में एक इवेंट में साथ में स्पॉट किया गया। दोनों ने साथ में पोज दिया। मगर एक्ट्रेस अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।
एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने बीती रात एक इवेंट में शिरकत की जहां उनका डैशिंग लुक देखने के लिए मिला। उनके कातिल लुक ने तो फैंस की धडकनें ही बढ़ा दी। देखिए…
परिणीति चोपड़ा की शादी की खबरों ने इन दिनों जोर पकड़ रखा है। इसी बीच उन्हें एक बार फिर से आप नेता राघव चड्ढा के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया।
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें अवॉर्ड नाइट में शिरकत करते हुए देखा जा सकता है। उनका स्टाइलिशन अवतार देखने के लिए मिल रहा है।
दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बच्चे की ख़्वाहिश पूरी करते हुए देखा जा सकता है। इसमें वो उसके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं।
थलाइवा रजनीकांत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो 70 साल की उम्र में भी काफी डैशिंग हैं। देखिए उनका लेटेस्ट वीडियो…