Entertainment News Updates 7 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। अनुपम खेर का आज जन्मदिन है, अभिनेता आज 68 साल के हो चुके हैं। ‘हेरा फेरी 3’ पर काम शुरू हो चुका है, इसी बीच संजय दत्त ने कंफर्म किया है कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। नवाजुद्दीन की पत्नी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच कंगना रनौत एक्टर के सपोर्ट में उतरी हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को होली पर पत्र लिखा है। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट 7 मार्च
मशहूर शायर राहत इंदौरी के बेटे ने अजय देवगन पर शायरी के शब्दों को फिल्मों में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
राखी सावंत की पर्सनल लाइफ बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। उनके पति ने उन्हें धोखा दिया है और वो इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे हैं। राखी से होली के बारे में सवाल किया गया तो वह भावुक हो गईं।
दीपिका पादुकोण हाल ही में पेरिस फैशन वीक में नजर आईं। उनका ऑल ब्लैक लुक इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है।
कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन की पत्नी के आरोपों के बाद ट्विटर पर एक्टर का समर्थन किया है।
Silence doesn’t always give us peace, @Nawazuddin_S saab, there are many fans and well wishers of yours who care to know your side of the story ? https://t.co/yEwuHXmHCH
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) March 6, 2023
ग्रैमी विजेता म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने टेलीमार्केटिंग कॉल्स से परेशान होकर लेंसकार्ट के फाउंडर और कंपनी की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
Dear @Lenskart_com @peyushbansal .. again, I have respect for your brand, but the constant HARASSMENT HAS TO STOP. I asked multiple times to be removed from your telemarketing database. It was promised.. but I still keep getting calls. Would legal action help?
— Ricky Kej (@rickykej) March 6, 2023
मीडिया से बात करते हुए संजय दत्त ने बताया कि वह Hera Pheri 3 का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, “हां, मैं ये फिल्म कर रहा हूं। ये बहुत ही एक्साइटिंग होगा पूरी टीम के साथ शूट करना। मैं इसका हिस्सा बनने में बहुत खुश हूं। फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है और अक्षय, सुनील अन्ना और परेश के साथ काम करना बहुत बेहतरीन होने वाला है।”
तमिल एक्ट्रेस अनिका विजय विक्रमण ने एक्स-बॉयफ्रेंड पर मारपीट और शारीरिक शोषण का लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर चोट की तस्वीरें शेयर की हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ की फिल्मों व एक्टर से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें।