Entertainment News Highlights 6 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। एक्ट्रेस से लेकर पॉलिटिशियन तक का सफर त करने वाली खुशबू सुंदर अक्सर चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि जब वह 8 साल की थीं तो उनके पिता ने उनका यौन शोषण करना शुरू कर दिया था। अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी आलिया के आरोपों का जवाब दिया है। वहीं गाने की शूटिंग के दौरान सिंगर एआर रहमान के बेटे एआर अमीन के साथ सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ। सभी लोग शूटिंग में बिजी थी तभी क्रेन से टंगा हुआ झूमर नीचे गिर गया। हालांकि अमीन इस हादसे में बच गए। मनोरंजन जगत की सारी बड़ी खबरें यहां पढ़ें।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी के आरोपों का जवाब सोशल मीडिया पर दिया है।
This is not an allegation but expressing my emotions. pic.twitter.com/6ZdQXMLibv
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) March 6, 2023
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की दुआ की है।
अमिताभ बच्चन जी के शूटिंग के दौरान आई चोट से जल्द ठीक और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व पुन: सक्रिय होने की कामना।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2023
अभिनेता हैदराबाद में फिल्म 'प्रोजेक्ट ए' की शुटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
"In Hyderabad at shoot for Project K, during an action shot, got injured, rib cartilage popped broke & muscle tear to the right rib cage. Cancelled shoot, did doctor consult & scan by CT at AIG Hospital in Hyderabad & flown back home," posts Amitabh Bachchan.
— ANI (@ANI) March 6, 2023
(pic 2: file pic) pic.twitter.com/BqHu6yKirL
गाने की शूटिंग के दौरान सिंगर एआर रहमान के बेटे एआर अमीन के साथ सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ। सभी लोग शूटिंग में बिजी थी तभी क्रेन से टंगा हुआ झूमर नीचे गिर गया। हालांकि अमीन इस हादसे में बच गए।
टीवी के पॉपुलर अभिनेताओं में शुमार विवियन डीसेना ने मिस्र की रहने वाली नूरन अली से सीक्रेट तरीके से शादी कर ली है।
एक्ट्रेस से लेकर पॉलिटिशियन तक का सफर त करने वाली खुशबू सुंदर अक्सर चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि जब वह 8 साल की थीं तो उनके पिता ने उनका यौन शोषण करना शुरू कर दिया था। यहां पढ़े पूरी खबर…