Entertainment News Highlights 5 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने शहनाज गिल के साथ मुलाकात की और उनके शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी फिल्म पठान महीनेभर बाद भी न सिर्फ सिनेमाघरों में लगी हुई है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पहले दिन से ही रिकॉर्ड बना रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने छठे शनिवार को 2.5 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 531.91 करोड़ रुपये हो गई है। मनोरंजन जगत की सारी बड़ी खबरें यहां पढ़ें।
एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए जगह-जगह जा रहे हैं। हाल ही में वो मुंबई में एक फंक्शन में पहुंचे, जहां उनकी फीमेल फैंस उनके साथ फोटो लेने के लिए बेकाबू हो गई।
अल्लू अर्जुन की सोशल मीडिया पर ढेर सारी फोटोज वीडियो सामने आई है, जहां वह धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को बर्थडे विश किया है। इब्राहिम अली खान 22 साल के हो गए हैं। आज 5 मार्च को वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में को-एक्टर शीजान खान को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद एक्टर को जेल से रिहा कर दिया गया है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। इस पर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
जावेद अख्सर ने कंगना रनौत के एक बयान को लेकर उनपर मानहानि का केस दायर करवाया था। इस मामले में मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर की याचिका को स्वीकार कर लिया है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि मेल में सलमान खान का भी नाम है।
कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि जब उन्हें खिलस्तानियों के खिलाफ बोलने की वजह से बायकॉट कर दिया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा जल्द ही शहनाज गिल के शो देसी वाइब में नजर आने वाले हैं।
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने प्रभास की फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान अब हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है।