Entertainment News Highlights 4th june: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। तेलुगू स्टार शर्वानंद ने मंगेतर रक्षिता शेट्टी से शादी कर ली है। उनकी वेडिंग की पहली फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित की अपकमिंग फिल्म ’72 हूरें’ का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज कर दिया गया है। मूवी 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। साउथ स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को लेकर बीते दिनों खबर सामने आई थी कि उन्हें कैंसर है। ऐसे में अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है। विक्की कौशल और सारा अली खान (Sara Ali khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को शुक्रवार 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की। इसी के साथ ही इसके दूसरे दिन के कलेक्शन में भी उछाल देखने के लिए मिली है। ताजा आंकड़ों की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही इसकी दो दिन में कुल कमाई 12.20 करोड़ हो गई है। कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है कि एक्टर नीतिन गोपी का निधन हो गया है। उन्होंने 39 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। मनोरंजन जगत की सभी खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
हिंदी से लेकर मराठी फिल्मों में करीब 300 फिल्में करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना का निधन हो गया है। उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
'पुष्पा' फेम एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज ने पति के साथ वेकेशन से तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्हें रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस बिकनी के साथ जालीदार श्रग पहना हुआ और हसबैंड के साथ जमकर पोज दे रही हैं। साथ ही वो उनके साथ कोजी भी होते नजर आईं। उन्हें तस्वीरों में लिप लॉक करते हुए भी देखा जा सकता है।
तेलुगू स्टार शर्वानंद ने मंगेतर रक्षिता शेट्टी से शादी कर ली है। उनकी वेडिंग की पहली फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देखिए फोटो…
पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर स्टारर '72 हूरें' का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज कर दिया गया है। गुलाब सिंह तंवर और अशोक पंडित ने इसे बनाया है। फिल्म को 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। तरण आदर्श ने वीडियो शेयर किया है।
‘72 HOORAIN’ FIRST LOOK OUT NOW… 7 JULY RELEASE… #FirstLook of two-time #NationalAward winner #SanjayPuranSinghChauhan’s #72Hoorain… In *cinemas* 7 July 2023.#72Hoorain is produced by #GulabSinghTanwar, #KiranDagar and #AnirudhTanwar… Co-produced by #AshokePandit.… pic.twitter.com/fkCqvqNTkp
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2023
साउथ स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को लेकर बीते दिनों खबर सामने आई थी कि उन्हें कैंसर है। ऐसे में अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है। पढ़िए एक्टर ने क्या कहा…?
साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स की 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद कल रिलीज के लिए तैयार है। निर्माताओं ने ट्रेलर की रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले बेहद खूबसूरत पोस्टर जारी किया है।
Watch the tale of pure love unfold! #SatyaPremKiKathaTrailer OUT TOMORROW at 11:11 am! ?✨ #SajidNadiadwala #SatyaPremKiKatha #29thJune @TheAaryanKartik @advani_kiara @sameervidwans @shareenmantri @kishorarora19 @karandontsharma @namahpictures @WardaNadiadwala @raogajraj… pic.twitter.com/izw7VHiSJb
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 4, 2023
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वह जल्द ही परवीन बॉबी की बायोपिक में नजर आएंगी।
फिल्म डायरेक्टर और एक्टर आमिर रजा हुसैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। परिवार में अब उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। डायरेक्टर को थिएटर की दुनिया में बेहतरीन काम करने के लिए पद्म श्री भी मिला था।
सारा अली खान का एयरपोर्ट लुक वायरल हो रहा है। वो येलो कलर के आउटफिट में अपने सादगी भरे लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं। देखिए…
मुकेश अंबानी का नातिन के साथ एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है। देखिए…
सनी लियोनी (Sunny leone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कैनेडी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से बवाल ही मचा दिया है। उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। देखिए फोटोज
कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है कि एक्टर नीतिन गोपी का निधन हो गया है। उन्होंने 39 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है।
विक्की कौशल और सारा अली खान (Sara Ali khan) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने शानदार ओपनिंग की। इसी के साथ ही इसके दूसरे दिन के कलेक्शन में भी उछाल देखने के लिए मिली है। पढ़िए पूरी खबर…
‘तारक मेहता का उल्लटा चश्मा’ और शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी के खिलाफ जेनिफर मिस्त्री ने अपना दर्द बयां किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद उनकी बात हुई थी और उन्होंने एक्टर को शो में वापस लौटने की बात कही थी। लेकिन बात मान सम्मान की थी। आपको याद दिला दें कि एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया था। असित मोदी पर सेक्शुअल हरैसमेंट के गंभीर आरोप भी लगाए थे।