Entertainment News Highlights 3 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। सुष्मिता सेन ने हाल ही में जानकारी दी है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, इलाज के बाद अब वह ठीक हैं और रिकवर कर रही हैं। शाहरुख खान के बंगले में गुरुवार को दो युवक घुस गए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों गुजरात के बताए जा रहे हैं और वह शाहरुख खान से मिलने आए थे। जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मीडिया के साथ प्यार से बात करती नजर आ रही हैं। भूल भुलैया 3 का टीजर आ चुका है, फिल्म 2024 में रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन ने इसकी जानकारी दी। यहां पढ़ें 3 मार्च की मनोरंजन की सभी बड़ी खबरों के अपडेट्स।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट 3 मार्च
सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक पर सिमी गरेवाल ने पोस्ट करके दुख और हैरानी जाहिर किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह और उनके बच्चे रात के अंधरे में सड़क पर खड़े हैं। उनका कहना है कि नवाज ने उन्हें घर से निकाल दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
रविवार ,5 मार्च को स्टार गोल्ड पर अक्षय कुमार की फ़िल्म रामसेतु का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होगा। टीवी पर फिल्म दिखाए जाने पर अक्षय कुमार कहते हैं कि, "राम सेतु हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति में निहित है।
और यह हमारा प्रयास है कि हम दर्शकों को विजुअली एक अद्भुत फ़िल्म की अनुभूति कराएं जो सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध अनुभव रहे। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए,विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए और मैं रोमांचित हूं स्टार गोल्ड पर राम सेतु के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर और अब आप अपने परिवार के साथ इस फिल्म का घर बैठे आनंद ले सकते हैं "।

1947 के भारत विभाजन की याद दिलाने वाली ब्लैक-एंड-वाइट तस्वीरों के साथ दर्शकों के बीच कौतूहल पैदा करने के बाद, भीड़ के निर्माताओं ने अटकलों पर विराम लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। तस्वीरें, जो 1947 के भारत विभाजन जैसी दिखती हैं, मगर ये 2020 के भारत लॉकडाउन से चौंकाने वाली तस्वीरें हैं, उसी समय की याद दिलाती हैं जब लोग अपने घरों से दूर हो गए थे।
84वें अकादमी पुरस्कार विजेता फ्रेंच फिल्म 'द आर्टिस्ट' के 12 साल बाद, भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा की आने वाली सोशल ड्रामा 'भीड़' पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट में बनी एक और फीचर फिल्म है।



राजकुमार राव ने तुषार हीरानंदानी के साथ 'श्रीकांत बोला' 'श्री' नाम के एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है।
एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद से इसी साल नवंबर में शादी कर सकते हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर...
उर्फी जावेद एक वीडियो में इरफान खान के बेटे बाबिल को चीयर करती दिख रही हैं वहीं बाबिल उन्हें इग्नोर कर देते हैं। इसके बाद उर्फी ने एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि बाबिल ने उनका हेडगियर तोड़ दिया, क्योंकि वो उनसे जलता है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
हाल ही में 'सिक्सर' में नजर आए और तमाम वेब सीरीज से मशहूर हुए शिवांकित परिहार ने शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं।
ऑस्कर 2023 का आगाज जल्द ही होने वाला है। इसे प्रेजेंट करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम फाइनल हुआ है। इस खुशखबरी को एक्ट्रेस ने फैंस के साथ साझा किया है।
सुष्मिता सेन ने फैंस को बताया कि उन्हें कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था। यहां पढ़ें पूरी खबर....
निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ अगली फिल्म की घोषणा की है।
जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मीडिया वालों के साथ प्यार से बात करती दिख रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
नवाजुद्दीन की मां इस वक्त बीमार हैं और वह उनसे मिलने उनके बंगले पहुंचे थे। लेकिन भाई और केयर टेकर ने उन्हें मिलने नहीं दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
शाहरुख खान के मन्नत बंगले में दो युवक घुस गए। उन्होंने खुद को शाहरुख का फैन बताया और कहा कि वह गुजरात से उन्हें मिलने आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी से लेकर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सभी बड़ी खबरें यहां पढ़ें।