Entertainment Bollywood News Live Updates 3rd July, 2023: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। सारा अली खान (Sara Ali khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म रिलीज के पांच हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस मूवी ने 100 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, सारा और विक्की की फिल्म ने अब तक 84.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्ममेकर अशोक पंडित की फिल्म ’72 हूरें’ काफी चर्चा में है। JNU में 4 जुलाई को शाम 4 बजे इसकी स्क्रीनिंग होगी। इसे लेकर उन्होंने कहा कि ‘उनका मानना है कि इसे हर इंस्टिट्यूट में दिखाया जाना चाहिए और साथ में आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए।’मनोरंजन जगत की सभी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो के नाती लिएंड्रो डी नीरो का 19 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अभिनेता की बेटी और लिएंड्रो की मां ड्रेना डि नीरो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एक कैप्टेंसी टास्क हुआ। उसमें जिया शंकर ने बाजी मारी और फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान की कप्तानी छिन गई। इस दौरान जिया नॉमिनेशन्स से भी बच गईं और उन्होंने अपनी जगह पूजा भट्ट को डाल दिया। और अब घर में 7 नॉमिनेटेड सदस्य हैं।
शाहरुख खान फिल्म 'जवान' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसे लेकर काफी बज हुआ है। फैंस इसके ट्रेलर का और फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इसके ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे थिएटर में 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन' के साथ रिलीज होगा।
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास और निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म 'सालार' के टीजर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। इसका वीडियो 6 जुलाई को जारी किया जाएगा।
अक्षय कुमार इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसे 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। इसे अक्षय ने खुद शेयर किया है।
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' काफी चर्चा में है। हाल ही में इसकी रिलीज की पोस्टपोन का ऐलान किया गया था। अब ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इसे अब 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। एक्ट्रेस ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि फिल्म के ट्रेलर को 4 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने चौथे दिन छप्पर फाड़ कमाई की है। फिल्म 50 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने चौथे दिन यानी कि रविवार को करीब 12 करोड़ रुपए की कमाई की है।
अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम की जोड़ी एक बार फिर से साथ में नजर आने वाली है। दोनों ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। तरण आदर्श ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस जोड़ी की फिल्म का ऐलान किया गया है। मगर अभी इसके टाइटल का खुलासा नहीं हुआ है।
सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर शिमला में खुले आसमान के नीचे वर्कआउट करते दिख रहे हैं और फिटनेस गोल्स दे रहे हैं। देखिए...
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज होने को तैयार है। इसे 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि इसमें एक्टर नाना पाटेकर ने अपनी आवाज दी है।

फिल्ममेकर अशोक पंडित की फिल्म ’72 हूरें’ काफी चर्चा में है। JNU में 4 जुलाई को शाम 4 बजे इसकी स्क्रीनिंग होगी। इसे लेकर उन्होंने कहा कि ‘उनका मानना है कि इसे हर इंस्टिट्यूट में दिखाया जाना चाहिए और साथ में आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए।’