Entertainment News Highlights 29th May: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) की शूटिंग अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसकी फाइनल शूटिंग चंडीगढ़ में इन दिनों चल रही है। इसके सेट से सनी और अमीषा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों बातें करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के नए गाने ‘राम सिया राम’ का वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसे एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पहली बरसी है। उनकी मां चरण कौर 28 मई को मानसा के गांव जवाहरके पहुंची थीं। जहां, मूसेवाला की हत्या की गई थी। वहीं, उनकी मां ने सड़क पर मत्था भी टेका और बेटे को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वो बेटे की याद में भावुक होकर रोती दिखीं। रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swantantrya Veer Savarkar Teaser) का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म का टीजर वीर सावरकर की 140वीं जयंती पर जारी किया गया है। ये लंबे समय से सुर्खियों में था। एक्टर ने इसमें डायरेक्शन की कमान भी संभाली है। उनका कमाल का लुक सभी का दिल जीत रहा है। टीजर को देखने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। मनोरंजन जगत की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां जुड़े रहिए।
सनी देओल की 'गदर 2' की शूटिंग अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसकी फाइनल शूटिंग चंडीगढ़ में इन दिनों चल रही है। इसके सेट से सनी और अमीषा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों बातें करते हुए दिख रहे हैं।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ग्रैजुएट हो गई हैं। डिग्री लेते हुए उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसमें उनका सादगी भरा लुक काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा है।
परिणीति चोपड़ा की सगाई कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन फोटोज को उनके भाई शिवांग चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। देखिए…
कृति सेनन 2.43 करोड़ की कार मर्सिडीज मेबैक में एयरपोर्ट पर पहुंची हैं। इस दौरान उनका सादगी भरा लुक देखने के लिए मिला है। एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का सलवार सूट कैरी किया था। इस दौरान वो बेहद ही प्यारी दिखी हैं।
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का गाना 'राम सिया राम' का वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसका वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है। फिल्म को 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
कमल हासन और सलमान खान एक इवेंट में साथ दिखे। दोनों ने एक ही फ्रेम में पोज भी दिया है।
एक्टर और रजनीकांत के दामाद धनुष का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। 'रांझना' एक्टर को लंबे बाल और बढ़ी दाढ़ी में देखा जा सकता है।
मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है, जिसमें उनका क्लासी लुक देखने के लिए मिल रहा है। एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'दुश्मन' के 25 साल हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने फिल्म का एक गाना 'प्यार को हो जाने दो' को शेयर करते हुए पुराने दिनों को याद किया है और इस मूवी का हिस्सा होने पर खुशी जताई है। देखिए…
#25years to Dushman. One of the scariest films I have ever said yes to or even watched for that matter. #AshutoshRana
— Kajol (@itsKajolD) May 29, 2023
scared the crap out of me on screen and I’m sure out of all of you guys as well. And a big thanks till today to #PoojaBhatt and #TanujaChandra for making me so… pic.twitter.com/N7JpOv4kG3
विरोध कर रहे पहलवानों को बीते दिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं, बीते दिन नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ है। अब इस मामले को लेकर सिंगर विशाल ददलानी ने सरकार पर तंज कसा है और ट्वीट में लिखा, 'नए महल की दिवारें और भी मोटी होंगी, ताकी बाहर से आ रही जनता की आवाज और भी दब जाए।'
Naye mahal ki deewaarein aur bhi moti hongi, taaki baahar se aa rahi janata ki awaazein aur bhi dab jaayein. https://t.co/rj5YclQXEe
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 28, 2023
एक्ट्रेस श्रद्धा दास ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस पूल में स्विमसूट में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। ब्लैक स्विम सूट में उनका बोल्ड अवतार देखने के लिए मिल रहा है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पहली बरसी है। उनकी मां चरण कौर 28 मई को मानसा के गांव जवाहरके पहुंची थीं। जहां, मूसेवाला की हत्या की गई थी। वहीं, उनकी मां ने सड़क पर मत्था भी टेका और बेटे को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वो बेटे की याद में भावुक होकर रोती दिखीं।
भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो डीपनेक ब्लाउज और ट्रांसपेरेंट साड़ी में अपनी बोल्ड अदाएं दिखाते हुए नजर आ रही हैं।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल लंदन का लंदन के एक क्लब से पार्टी करने का वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ था। ऐसे में अब सुनील शेट्टी की बेटी ने इस मामले को लेकर सफाई दी है।
प्रोड्यूसर बंटी वालिया के खिलाफ 119 करोड़ के फ्रॉड का आरोप लगा है। उनके खिलाफ बैंक ने करोड़ रुपयों के हेरफेर का आरोप लगाया है।
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनकी इस तस्वीर पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार (Akshaya kumar) हाल ही में केदारनाथ पहुंचे थे। इसके बाद अब एक्टर ने बद्रीनाथ के दर्शन किए हैं। वहां से उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। देखिए…
रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swantantrya Veer Savarkar Teaser) का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। देखिए…
'SWATANTRYA VEER SAVARKAR' TEASER OUT NOW… To mark the 140th birth anniversary of #VeerSavarkar, Team #SwatantryaVeerSavarkar – which stars #RandeepHooda in the title role – unveils its first teaser… #RandeepHooda makes his directorial debut with the biopic.… pic.twitter.com/3NWMrip1g5
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2023
