Entertainment News Highlights 28 April: जिया खान की आत्महत्या मामले में फैसला आ चुका है। सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है। सूरज पांचोली अपनी मां के साथ CBI कोर्ट पहुंचे थे। पहले ये फैसला 10:30 बजे आना था, लेकिन अब 12:30 बजे आया है। जिया के केस में सूरज के बरी हो जाने के बाद भी एक्ट्रेस की मां राबिया को न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। वो न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि ‘इंसाफ जरूर मिलेगा।’ इसके साथ ही सूरज पंचोली का भी इस केस को लेकर रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘सच की हमेशा जीत होती है।’ मनोरंजन से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए यहां पढ़ें।
Entertainment news live updates 28 April
जिया खान सुसाइड केस में फैसला आने के बाद भी जिया की मां को विश्वास है कि उनकी बेटी को इंसाफ मिलेगा।
सूरज पंचोली ने जिया खान सुसाइड केस में बरी होने के बाद कहा है कि सच की हमेशा जीत होती है।
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने इस मामले में फैसला आने के बाद ट्वीट किया है।
सीबीआई कोर्ट ने कहा कि सूरज के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए वह इस मामले में आरोपी नहीं पाए जाते।
जिया खान मामले में फैसला आ चुका है, सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया है।
सूरज पंचोली सुबह 9 बजे से कुछ देर पहले ही कोर्ट जाने के लिए रवाना हुए थे।
सूरज पंचोली जिस वक्त कोर्ट पहुंचे, तब का वीडियो...
सूरज पंचोली अपनी मां के साथ सीबीआई कोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
मनोरंजन जगत की छोटी-बड़ी सभी खबरों का लाइव अपडेट