Entertainment News Highlights 24 June: फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर न केवल भारत बल्कि नेपाल में भी विवाद चल रहा है। फिल्म में जानकी को भारत की बेटी कहे जाने पर फिल्म को नेपाल में बैन कर दिया गया था। नेपाल कोर्ट ने इससे रोक हटाने का आदेश दे दिया है, लेकिन काठमांडू मेयर नहीं मान रहे। Bigg Boss OTT का दूसरा सीजन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। जो लोग पहले दिन एक दूसरे के दुश्मन थे वो दोस्त बन रहे हैं और जिनमें दोस्ती हुई थी वह अब झगड़े कर रहे हैं। टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में रेखा की स्पेशल एंट्री होने वाली हैं। आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। फिल्म ने 8वें दिन महज 3.25 करोड़ का बिजनेस किया है। मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए…
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट 24 जून
राम चरण और उपासना कोनिडेला हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। एक्टर की वाइफ ने बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में वो अस्पताल से घर लौट चुकी हैं। इसी बीच उपासना ने बेटी और पति के साथ पहली फोटो शेयर की है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है।
टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में शिरकत करने वाले हैं। इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए पहुंचे हैं।
अरशद वारसी की 'असुर 2' की जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीमिंग की जा रही है। इसे लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। वेब सीरीज को अब तक 300 करोड़ मिनट वॉच्ड और 3 करोड़ व्यूवर्स मिल चुके हैं।
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड फोटो शेयर की है। इसमें वो वर्कआउट के बाद बोल्ड लुक फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। इसे लेकर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देखिए…
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें मानसून का लुत्फ उठाते हुए समर लुक में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने इस दौरान मिनी स्कर्ट और टॉप पहना है। इसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखने के लिए मिल रहा है।
महेश बाबू के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी गाड़ी का नाम जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में गोल्ड रेंज रोवर की महंगी कार खरीदी है। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 2.50 करोड़ से शुरू है।
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का समर लुक वायरल हो रहा है। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस को डबिंग स्टूडियो के बाहर व्हाइट ड्रेस में स्पॉट किया गया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया का सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें व्हाइट कलर की डीपनेक ड्रेस में देखा जा सकता है। इसमें उनका ग्लैमरस और सिजलिंग अवतार पसंद किया जा रहा है। बारिश के बीच उनका ये लुक छाया हुआ है। देखिए…
निखिल सिद्धार्थ अपकमिंग फिल्म 'स्पाई' को लेकर चर्चा में हैं। इसे 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब फिल्म का हिंदी ट्रेलर वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है।
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में एक्टर को बस से फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया है। उनका वीडियो भी सामने आया है। देखिए…
'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर की फिल्म '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट्स' को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में 1.48 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की है। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है।
श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। अब ऐसे में वो फिल्मों में डेब्यू कर पाती हैं कि उससे पहले ही उनकी डेटिंग की खबरें आने लगी हैं। आइए जानते हैं आखिर उनका नाम किसके साथ जुड़ा है। पढ़िए पूरी खबर…
कंगना रनौत के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट सामने आ गई है। कंगना ने फिल्म का एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए इसकी रिलीज का ऐलान किया है। फिल्म को 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
विजच वर्मा ने हाल ही में बताया कि उनके साथ तमन्ना ने अपनी 'नो किस पॉलिसी' तोड़ी। यहां पढ़ें पूरी खबर…
अविनाश सचदेव और पलक पुरस्वानी दोनों ही एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। अब वो अलग हैं। लेकिन बिग बॉस ओटीटी के घर में साथ नजर आ रहे हैं। इसी बीच इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने के लिए मिल रही है।
Battle of the exes!?
— JioCinema (@JioCinema) June 24, 2023
Watch the entire drama in tonight’s episode of #BiggBossOTT2, streaming free at 9pm, only on #JioCinema.#BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #JioCinema @beingsalmankhan@ImPalakPurswani @avinashsachdev4 pic.twitter.com/fdp7oxoYdn
सोशल मीडिया पर केदारनाथ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लोग घोड़े को जबरन सिगरेट पिला रहे हैं। मामले को लेकर रवीना टंडन ने गुस्सा निकाला है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर…
उर्फी जावेद एक और अजीबो गरीब ड्रेस पहनकर सबके सामने आई हैं। उर्फी की ड्रेस देख किसी का भी सिर चकरा जाएगा।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को लेकर कई दिनों से खबर आ रही थी कि वह अलग हो गए हैं। क्योंकि नेहा के बर्थडे पर न तो रोहन मौजूद थे और न ही उन्होंने नेहा के जन्मदिन पर कोई पोस्ट शेयर किया था। लेकिन अब उनकी पोस्ट से लग रहा है कि दोनों के बीच सब सही है।
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म Satya Prem Ki Katha जल्द आने वाली है और एक्टर्स इसके प्रमोशन में लगे हैं। कियारा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।
फिल्म 'आदिपुरुष' ने ओपनिंग को बेहतरीन की थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म का कलेक्शन कम होता जा रहै है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
मनोरंजन जगत की खबरें…