Entertainment News Highlights 23 Feb 2023: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। रणबीर कपूर, संजय दत्त की बायोपिक के बाद अब इंडियन क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले एक्टर ने 3 मिनट में सबसे अधिक सेल्फी लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘यूपी में का बा’ सिंगर नेहा सिंह राठौर ने नोटिस पर कहा है कि वह किसी को जवाब नहीं देंगी। जो हो रहा है उन्होंने इसी पर गाना लिखा है। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
रणबीर कपूर अब निभाएंगे सौरव गांगुली का किरदार
एक्ट्रेस मानवी गागरू ने अपने बॉयफ्रेंड कुमार वरुण संग शादी कर ली है। दोनों ने ही शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Mrs Chatterjee Vs Norway का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए रानी मुखर्जी की जमकर तारीफ की है।
बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की एक तस्वीर शेयर की है, जो उनके निधन के पहले की है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' 24 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। जिसके लिए एडवांस बुकिंग चालू है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर लिंक शेयर किया है, जिसके जरिए दर्शक अपने टिकट बुक कर सकते हैं।
अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' वाले दिन रिलीज हो रही है। इस ऐलान के बाद कंगना रनौत ने तमाम ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।
When I was looking for a date for Emergency release I saw this year movie calendar is pretty much free, probably because of setbacks Hindi industry is having, based on my post production timelines I zeroed down on 20th October, with in a week T series owner Bhushan Kumar (cont)
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) February 22, 2023
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म का गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम है 'ठुमका'। बेटी के गाने पर शक्ति कपूर ने भी डांस किया है। एक्ट्रेस ने पिता के डांस का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया।
अक्षय कुमार स्टारर सेल्फी इस वीकेंड रिलीज होने वाली है। फिल्म को प्रमोट करने के लिए निर्माताओं ने अपने लीड स्टार अक्षय को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए कहा। तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का रिकॉर्ड था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने प्रशंसकों के लिए एक ट्रिब्यूट बताते हुए, अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने जो कुछ भी हासिल किया है और मैं जीवन में जहां भी हूं, वह मेरे प्रशंसकों के बिना शर्त प्यार के कारण है।”
मनोरंजन जगत की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए।