Entertainment News Highlights 12th May: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (gauahar khan) के घर जश्न का माहौल है। वो अपने पहले बच्चे की मां बन गई हैं। उन्होंने 10 मई को बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। मां बनने की जानकारी मिलने के बाद बी-टाउन के कई सेलेब्स ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी है। एक्ट्रेस ने इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। उनके हसबैंड उम्र में 12 साल छोटे हैं। वहीं, परिणीति चोपड़ा इन दिनों शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि उनकी और आप नेता राघव चड्ढा की सगाई की तैयारियां शुरू हो चुकी है। एक्ट्रेस के घर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें उनके घर को सजे हुए देखा जा सकता है। मनोरंजन जगत से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि कैसे उन्हें हर को-एक्टर से प्यार हो जाता था। और पढ़ें
Kennedy 24 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।
दिल्ली के अभिनव कालरा नाम के एक शख्स द्वारा 'द केरल स्टोरी' के लिए दो थिएटर बुक किया गया है। शख्स ने इस फिल्म को लोगों को फ्री में दिखाने के लिए ये सराहनीय कदम उठाया है। इसके लिए एक्ट्रेस अदा शर्मा ने भी उसका शुक्रिया अदा किया है।
उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जेल वाली ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसमें वो अजीब ड्रेस की वजह से काफी परेशानी का सामना करते हुए नजर आ रही हैं। उन्हें जेल वाली ड्रेस की वजह से चाय पीने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
असित मोदी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। जेनिफर मिस्त्री ने पुलिस को लिखित में प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दे दी है। यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला...
सामंथा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बुर्के में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस वादियों में फुर्सत के पल बिता रही हैं। उन्होंने मोटिवेशनल पोस्ट भी लिखी है।
प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट वेब सीरीज 'सिटाडेल' को हाल ही में रिलीज किया गया। ऐसे में अब ये वेब सीरीज नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही है। इसके लिए एक्ट्रेस ने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘मिसेज सोढ़ी’ को किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। ऐसे में अब असित मोदी ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया है।
उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अशनीर ग्रोवर की बुक 'दोगलापन' को पैपराजी को वापस करते हुए नजर आ रही हैं। इसमें वो कहते दिख रही हैं कि 'अपने पास रखो ये दोगलापन मुझे नहीं चाहिए।'
‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज कुछ ही कदम दूर है। फिल्म ने सातवें दिन करीब 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। पढ़िए पूरी खबर...
'द केरल स्टोरी' की रिलीज को 7 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में अब ई टाइम्स से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि ' अगर कोई फिल्म राज्य की शांति के लिए खतरा पैदा करती है, तो उस पर रोक लगाना जरूरी है।' इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म की रिलीज को लेकर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि 'चुनाव के समय धर्म परिवर्तन को लेकर ये फिल्म क्यों?' पढ़िए पूरी खबर...
फिल्ममेकर अशोक पंडित अपने किसी ना किसी ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर निशाना साधा है। राजदीप सरदेसाई ने इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद अशोक पंडित ने निशाना साधते हुए लिखा, ' इतनी ख़ुशी तो आपको हिंदुस्तान को आज़ादी मिलने पर नहीं हुई होगी !'
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद वहां के माहौल काफी बिगड़ गए हैं। उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। इसी बीच राखी सावंत भी इमरान खान के सपोर्ट में उतरी हैं और पाकिस्तान की जनता का हौंसला बढ़ाते हुए नजर आई हैं।
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने इसकी खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दी है। एक्ट्रेस ने इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी।
परिणीति चोपड़ा इन दिनों शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उनके घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके घर को सजे-धजे देखा जा सकता है। इसे देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके घर में सगाई की तैयारियां शुरू हो चुकी है।