Entertainment News Highlights 10th May: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। ‘दे केरल स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस पर पांचवे दिन भी जलवा बरकरार रहा है। विवादों के बीच फंसी इस फिल्म को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिल रहा है। मूवी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने महज पांच दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ ही ये साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। इसी के साथ ही कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर वीडियो बीते दिन ही रिलीज किया गया है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मांगते हुए नजर आ रही हैं। वो कहती हैं कि फिल्म में उन्होंने अपना 200 प्रतिशत देने के कोशिश की है। बाकी वो भगवान हैं हम इंसान हैं। कोई भूलचूक हुई हो तो माफ करना। मनोरंजन से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए पढ़ते रहें।
बांग्लादेश में भारतीय फिल्में बैन थीं, शाहरुख खान की फैन के साथ ये बैन हटा लिया गया है और वहां शाहरुख खान की दीवानगी देखने को मिल रही है।
Sayem Sadat Khan , A Bangladeshi fan of @iamsrk bought 102 tickets of Pathaan !!! this is insane ! pic.twitter.com/c2ZEzQWhkR
— Jammwalion Joy (@jammwalion_joy) May 9, 2023
राज एंड डीके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
#10YearsOfGoGoaGone
— Raj & DK (@rajndk) May 10, 2023
Ten years since the most crazy, bonkers, epic ‘trip’ we ever had! Thanks for all the love ❤️ pic.twitter.com/1WXmz4HyNw
सारा अली खान ने केदारनाथ से तस्वीरें शेयर की हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाला NCB अफसर को बर्खास्त कर दिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने SP विश्व विजय सिंह को भ्रष्टाचार मामले में नौकरी से बर्खास्त किया गया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने श्रद्धा कपूर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को तीन एक्सेंट फ्रैंच, अमेरिकन और ब्रिटिश में बात करते हुए देखा जा सकता है।
मुकेश अंबानी की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें वो सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं और बप्पा से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने पैपराजी की तारीफ की है। दरअसल, हाल ही में वो फिल्म 'लव अगेन' के प्रीमियर में पहुंची थीं, जहां वो हाई हील्स के कारण गिर जाती हैं और इस घटना के बाद न्यू यॉर्क के पैपराजी अपने कैमरा को नीचे कर लेते हैं और उन्हें उनका टाइम लेने के लिए कहते हैं। अब देसी गर्ल ने उनके इस बर्ताव की खूब तारीफ की है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फिल्म The kerala Story का समर्थन किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की गिरफ्तारी के बाद वहां का माहौल काफी खराब हो गया है, जिसका ठीकरा पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारत के पीएम और रॉ पर फोड़ा और दिल्ली पुलिस से शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'क्या कोई दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक जानता है? मुझे भारत के प्रधानमंत्री और खुफिया एजेंसी RAW के खिलाफ शिकायत दर्ज करना है। ये मेरे देश में अशांति और आतंकवाद फैला रहे हैं। अगर भारत की अदालतें स्वतंत्र हैं तो मुझे याकीन है कि भारत का सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय जरूर देगा।' इस पर दिल्ली पुलिस ने मजेदार जवाब दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
We are afraid we still do not have jurisdiction in Pakistan.
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 9, 2023
But, would like to know how come you are tweeting when the internet has been shut down in your country! https://t.co/lnUCf8tY59
साउथ एक्टर प्रकाश राज ने सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट डाला है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट की है और लोगों से भ्रष्ट लोगों के खिलाफ वोट करने की अपील भी की है।
ನನ್ನ ಪ್ರೀತಿಯ ಕನ್ನಡಿಗರೆ.. ನಾನು ಮತೀಯ ರಾಜಕಾರಣದ ವಿರುಧ್ಧ.. 40% ಭ್ರಷ್ಟಾರಿಗಳ ವಿರುಧ್ಧ ನನ್ನ ಮತ ಚಲಾಯಿಸಿದ್ದೇನೆ.. ನೀವು ನಿಮ್ಮ ಮನಃಸಾಕ್ಷಿಯಿಂದ.. ಕರ್ನಾಟಕವನ್ನು ಸರ್ವ ಜನಾಂಗದ ಶಾಂತಿಯ ತೋಟವಾಗಿ ಉಳಿಸಲು ನಿಮ್ಮ ಮತವನ್ನು ಚಲಾಯಿಸಿ ????#justasking #KarnatakaAssemblyElection2023 https://t.co/Vtxywpqpid
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 10, 2023
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने जान्हवी कपूर की नई फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। एक्ट्रेस की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है। उनकी इस फिल्म का टाइटल 'उलझ' (Ulajh) है। इसमें उनके साथ गुलशन देवैया लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।
JANHVI KAPOOR – GULSHAN DEVAIAH – ROSHAN MATHEW: ‘ULAJH’ ANNOUNCED… #JungleePictures – the producers of #Raazi and #BadhaaiHo – announce the cast of their stylized international thriller, titled #Ulajh: #JanhviKapoor, #GulshanDevaiah and #RoshanMathew.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 10, 2023
Directed by… pic.twitter.com/uew01UMVA7
एक्ट्रेस पूनम पांडे का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें उनकी नई कार के साथ देखा जा सकता है। वो अपनी कार को लेकर पैपराजी से सवाल भी करती हैं कि 'उनकी कार कैसी लग रही है?'
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने 'द केरल स्टोरी' की कहानी से आहत होने वालों से सवाल किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
उर्फी जावेद का नया लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग लाठीचार्ज लुक बता रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर….
ब्राजिल की 'क्वीन ऑफ रॉक' रीता ली जोन्स का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। .
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को मंत्रिमंडल के साथ 'द केरल स्टोरी' देखेंगे। ऐसे में केआरके ने उनके इस कदम पर तंज कसते हुए फिल्ममेकर विपुल शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि 'फिल्म का प्रमोशन करने के लिए धन्यवाद सर। प्रोड्यूसर विपुल शाह को 150 करोड़ कमाने में मदद करने के लिए शुक्रिया सर। वो अपनी पूरी जिंदगी में 100 करोड़ कमाने के भी काबिल नहीं थे।'
Sir thank you very much for promoting the film and helping producer #VipulShah to earn ₹150Cr! He was not able to earn ₹100Cr in his entire life. https://t.co/0YW0LQ5CDR
— KRK (@kamaalrkhan) May 9, 2023
The Kerala Story का विरोध करने वालों से फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सवाल किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म ISIS पर है तो मुस्लिम समुदाय को परेशानी क्यों है? पढ़िए पूरी खबर…
सामंथा रुथ प्रभु को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने हैदराबाद में एक लग्जरी फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत भी 7.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उनका नया घर 6 पार्किंग स्लॉट वाला 3 BHK फ्लैट है।
एक्ट्रेस कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्चिंह इवेंट का है। इसमें वो कहती हैं कि 'फिल्म में उन्होंने अपना 200 प्रतिशत देने की कोशिश की है। बाकी वो भगवान है और हम इंसान हैं। कोई गलती हुई तो माफ कर देना।'
राखी सावंत का भाई राकेश सावंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर चेक बाउंस का आरोप है। उन्हें कोर्ट ने 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।